Amritsar Wedding Murder: पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान हुई घटना ने सबको हिला कर रख दिया। आम आदमी पार्टी से जुड़े तरन तारन जिले के वलटोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त हुई ,जब वे मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में एक शादी में शामिल होने आए थे। दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच दो अनजान बदमाश हूडी और जींस पहनकर रिसॉर्ट में घुसे और भीड़ के बीच से गुजरते हुए सीधे जरमल सिंह के पास पहुंचे।
पचास साल के जरमल सिंह उस समय पीली पगड़ी पहने एक टेबल पर बैठकर किसी मेहमान से बात कर रहे थे। हमलावरों ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनके माथे पर पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी। घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है, कि बदमाशों ने कैसे आराम से शादी के वेन्यू में घुसकर सरपंच को निशाना बनाया। गोली लगने के बाद जरमल सिंह को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सबके सामने हुई वारदात, चेहरे भी नहीं छुपाए-
जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है, वो यह कि हमलावरों ने अपने चेहरे तक नहीं छुपाए थे। इतने सारे वैडिंग गेस्ट्, की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने खुलेआम यह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने दूल्हा-दुल्हन के वेन्यू से जाने के कुछ ही मिनट बाद अटैक किया। द् इकोनॉमिक टािम्स के मुताबिक, एक पुलिस प्रवक्ता का कहना है, कि हमलावर पहले से ही पूरी प्लानिंग के साथ आए थे और आईविटनेस अकाउंट से पता चलता है, कि विक्टिम की पहले से ही भारी निगरानी की जा रही थी।
Strongly condemn the cold-blooded murder of Sarpanch Jarmal Singh of Valtoha village (Tarn Taran), who was shot dead at a wedding function in Amritsar today.
This follows an extremely worrisome pattern: yesterday, a young man was gunned down in Bhinder Kalan (Moga) and on Friday… pic.twitter.com/nt01hEeQAn
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) January 4, 2026
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए X पर वीडियो शेयर किया और लिखा, कि वलटोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की ठंडे दिल से की गई हत्या की वे कड़ी निंदा करते हैं। यह वारदात दिखाती है कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में होगी बारिश और बढ़ेगी ठंड या निकलेगी धूप? IMD ने बताया अगले 7 दिनों का पूरा हाल
गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, चौथी बार हुआ हमला-
जरमल सिंह की मौत के बाद गैंगस्टर प्रभ दासुवाल ने डोनी बाल और अन्य लोगों के साथ एक कथित वीडियो में इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और यह पहली बार नहीं था, जब जरमल सिंह पर हमला हुआ हो। पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है, कि यह उनकी जान लेने की चौथी कोशिश थी।
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक रुल तोड़ने पर Helmet करेगा आपकी शिकायत, कमाल का इनोवेशन हुआ वायरल



