Ashok Singh Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरे प्रदेश को शर्मसार कर रहा है। रामपुर बघेलान नगर परिषद की एक BJP पार्षद के पति आशोक सिंह पर एक महिला ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार, आशोक सिंह ने उसके साथ चाकू की नोक पर रेप किया, इस घिनौने कृत्य का वीडियो बनाया और फिर उस वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है, कि जब पीड़िता ने उसका सामना किया और कहा, कि वह उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर डालेगी, तो आरोपी ने बेशर्मी से कहा, कि उसे कुछ नहीं होगा।
पुलिस अधिकारी को गाली-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आशोक सिंह कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी को गाली देते हुए और पीड़िता को धमकी देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में साफ सुनाई देता है, जब वह कह रहा है, कि मुझे क्या होगा, कुछ नहीं होगा, जहां मर्जी शिकायत कर लो, मुझे कुछ नहीं होगा। बैकग्राउंड में महिला की रोने की आवाज और शिकायत दर्ज कराने की बात सुनाई दे रही है। यह वीडियो इतना डिस्टर्बिंग है, कि लोगों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है।
ये सतना में बीजेपी पार्षद का पति है, अपराधी है…रेप पीड़ित को धमकी दे रहा है , पुलिस को अपशब्द कह रहा है लेकिन आराम से घूम फिर रहा है pic.twitter.com/VGiOunALlc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 27, 2025
छह महीने तक जान के डर से चुप रही पीड़िता-
पीड़ित महिला ने सोमवार को सतना के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हंसराज सिंह को लिखित शिकायत सौंपी। अपनी शिकायत में उसने बताया, कि यह घटना करीब छह महीने पहले घटी थी, लेकिन वह अपनी और अपने परिवार की जान की धमकी के कारण चुप रही। एसपी ने तुरंत इस केस की जांच डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मनोज त्रिवेदी को ट्रांसफर कर दी।
पूरी घटना की रिकॉर्डिंग-
महिला के अनुसार, करही निवासी आशोक सिंह उसके घर में घुसा, चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया, अपने मोबाइल फोन पर पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की और धमकी दी, कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो वह उसे और उसके परिवार को मार देगा। डर के मारे महिला छह महीने तक चुप रही, लेकिन आरोपी का आतंक खत्म नहीं हुआ।
महिला ने आरोप लगाया, कि 20 दिसंबर को आशोक सिंह फिर से उसके पास आया, उसके साथ बदसलूकी की और दोबारा धमकी दी, कि या तो वह उसकी मांगें मानती रहे या फिर वह वीडियो पब्लिक करके उसकी इज्जत मिट्टी में मिला देगा। पीड़िता का कहना है, कि आशोक सिंह का क्रिमिनल बैकग्राउंड है और उसे पहले जिले से बाहर भी किया जा चुका है। इसी वजह से वह बिना किसी डर के खुलेआम धमकियां देता है।
ये भी पढ़ें- शादी के महज 24 घंटे बाद कपल ने क्यों लिया तलाक? 2 साल प्यार में रहने के बाद हुई थी लव मैरिज
पुलिस की कथित लापरवाही पर सवाल-
सबसे गंभीर बात यह है, कि महिला ने पांच दिन पहले पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने चेतावनी दी है, कि अगर उसे या उसके परिवार को कोई नुकसान पहुंचा, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। उसका कहना है, कि आशोक सिंह नियमित रूप से उसकी दुकान पर आता है, उसे गालियां देता है और धमकियां दोहराता है, जिससे लगातार डर और हैरासमेंट का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही क्यों भड़की Congress? जानिए मामला
पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि वे वायरल वीडियो की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई कर रहे हैं और सभी सबूतों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह मामला एक बार फिर सवाल उठाता है, कि क्या ताकतवर लोगों के कनेक्शन उन्हें कानून से ऊपर बना देते हैं?



