Divorce in 24 Hours
    Symbolic Photo Source - Google

    Divorce in 24 Hours: महाराष्ट्र के पुणे में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने शादी के महज 24 घंटे के अंदर ही अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला लिया। यह मामला इसलिए और भी चौंकाने वाला है, क्योंकि यह एक लव मैरिज थी और दोनों एक-दूसरे को दो से तीन साल से जानते थे। डॉक्टर पत्नी और इंजीनियर पति के बीच शादी के तुरंत बाद ऐसे गंभीर मतभेद पैदा हो गए, कि उन्होंने तलाक को ही बेहतर विकल्प माना।

    रहने की व्यवस्था को लेकर हुआ विवाद-

    इस केस को हैंडल करने वाली एडवोकेट रानी सोनावणे ने बताया, कि पति-पत्नी के बीच विचारधारा का अंतर इतना गहरा था, कि उन्होंने बिना देरी किए अलग होने का फैसला लिया। सबसे खास बात यह रही, कि इस मामले में किसी तरह की हिंसा या आपराधिक आरोप नहीं थे। दोनों ने शांति से कानूनी प्रक्रिया अपनाई और आपसी सहमति से शादी खत्म कर ली। शादी के अगले ही दिन से दोनों अलग-अलग रहने लगे, जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाता है।

    एडवोकेट सोनावणे ने आगे बताया, कि शादी के बाद पति ने पत्नी को बताया, कि वह जहाज पर काम करता है और यह तय नहीं कर सकता, कि उसकी पोस्टिंग कब, कहां और कितने समय के लिए होगी। इस अनिश्चित रहने की व्यवस्था को देखते हुए दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया, कि अलग होना ही सबसे अच्छा विकल्प है।

    ये भी पढ़ें- नए साल से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 285 लोगों समेत 21 देसी…

    कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के आधार पर दिया फैसला-

    भारत में तलाक के मामले आमतौर पर लंबे समय तक चलते रहते हैं, लेकिन इस केस में प्रक्रिया बेहद तेजी से पूरी हुई। एडवोकेट सोनावणे ने कहा, कि कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला सुनाया। उन्होंने यह भी कहा, कि यह बात आश्चर्यजनक है, कि इतना महत्वपूर्ण मुद्दा दोनों के बीच दो साल की रिलेशनशिप के दौरान कभी डिस्कस नहीं हुआ।

    ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही क्यों भड़की Congress? जानिए मामला

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।