Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कॉफी वाले बेचने शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है, शख्स ने कितनी अनोखी तकनीक और परफेक्शन का इस्तेमाल किया है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। शख्स अपने शरीर पर ही सारा सामान बांधकर एकदम पर्फेक्ट कॉफी बनाता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे।

    वीडियो में क्या है-

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि एक युवा एक पेड़ के नीचे खड़ा होकर बहुत अच्छे से कॉफी तैयार कर रहा है। सबसे पहले वह पेपर कप में चीनी डालता है, फिर उसमें पाउडर मिल्क और कॉफी पाउडर मिलता है। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा अलग है, वह है उसका जुगाड़ू सेटअप।

    कैसे बनाता है कॉफी-

    उसके आगे सीने पर एक कप की स्टैक बनी हुई है, छोटे कंटेनर में सारे इंग्रेडिएंट्स रखे हुए हैं और कंधे पर एक बड़ा इंसुलेटेड फ्लास्क लटका हुआ है, जो पोर्टेबल हॉट वॉटर डिस्पेंसर का काम कर रहा है। इसके बाद वह कप में गर्म पानी डालता है और एक हैंड हेल्ड फ्रॉथर से ड्रिंक को अच्छी तरह से मिक्स करता है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: अहमदाबाद में पुलिसकर्मी ने सरेआम मारा महिला ड्राइवर को थप्पड़, वीडियो हो रहा वयारल

    असली कमाल आखिर में-

    जिससे काफी स्मूद और क्रीमी टेक्सचर बनता है, लेकिन असली कमाल तो आखिर में है, जब वह चॉकलेट सॉस से कॉफी के ऊपर एक फूल बनता है, जो एक नॉर्मल रोड साइड बैवरेज को विज़ुअली डिलाइटफुल बना देता है। यह सिर्फ कॉफी नहीं एक आर्ट है। सोशल मीडिया इस वीडियो को देखकर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने न सिर्फ इसकी स्पीड की तारीफ की, बल्कि उसकी प्रेजेंटेशन स्किल को भी अच्छा बताया।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बाबा रामदेव ने दिया पत्रकार को कुश्ती का चैलेंज, लेकिन नतीजा देख सब हुए हैरान

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।