Lionel Messi Statue
    Photo Source - Google

    Lionel Messi Statue: कोलकाता के लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी की 70 फुट ऊंची लोहे की प्रतिमा स्थापित की गई है। FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामे हुए मेसी की यह विशाल मूर्ति जहां जमीन पर भीड़ खींच रही है, वहीं सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का केंद्र भी बन गई है।

    सोशल मीडिया पर उठे सवाल-

    ऑनलाइन यूजर्स ने इस स्टैच्यू पर कई सवाल उठाए हैं। लोगों का मानना है, कि एक ऐसे देश में जो खुद ग्लोबल फुटबॉल में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है, वहां इतनी बड़ी मूर्ति लगाने का क्या मतलब है। एक यूजर ने लिखा, कि 1 बिलियन से ज्यादा आबादी वाला देश 11 खिलाड़ी भी नहीं तैयार कर पाता, जो वर्ल्ड कप में कंपीट कर सकें। कई लोगों ने तर्क दिया, कि इस मूर्ति पर खर्च किए गए पैसे से ग्रासरूट लेवल पर फुटबॉल का विकास किया जा सकता था और लोकल टैलेंट को निखारा जा सकता था।

    प्राथमिकताओं पर सवाल-

    एक अन्य कमेंट में लिखा गया, कि मेसी जैसे खिलाड़ी बनाने की बजाय हम सिर्फ स्टैच्यू बनाने में माहिर हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा, कि ऐसे व्यक्ति की मूर्ति लगाना, जो भारत से दूर तक का कोई संबंध नहीं रखते और अपने देश के GOAT प्लेयर्स को नजरअंदाज करना बेहद अजीब बात है। एक यूजर ने लिखा, कि लीजेंड को रिस्पेक्ट तो मिलनी चाहिए, लेकिन पहले अपने घर में हीरोज तैयार करो। कई लोगों ने कहा, कि यह पैसा कितने युवा फुटबॉलरों की जिंदगी बदल सकता था।

    मूर्ति की लुक पर भी निराशा-

    प्राथमिकताओं की बहस के अलावा, कई नेटिजन्स ने स्टैच्यू के अपीयरेंस पर भी सवाल उठाए। लोगों ने पूछा कि यह कैसी अजीब दिखने वाली मूर्ति है।

    ये भी पढ़ें- Sanju Samson के लिए कोई जगह नहीं? सूर्यकुमार ने SA के खिलाफ पहले T20I के लिए ओपनिंग पेयर की कन्फर्म

    मेसी की भारत यात्रा और फैंस की निराशा-

    यह मूर्ति उसी समय अनावरण हुई जब मेसी अपने GOAT India Tour 2025 के तहत 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचे। यह उनकी एक दशक बाद भारत यात्रा थी। हालांकि, युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में फैंस को निराशा हाथ लगी जब मेसी भारी टिकट प्राइस के बावजूद जल्दी वेन्यू छोड़कर चले गए। इससे सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर भी देखने को मिली।

    ये भी पढ़ें- Messi के साथ फोटो के लिए देने होंगे 10 लाख रुपये? जानिए शेड्युल और टिकट प्राइस