Viral Video: सोमवार की शाम अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर सड़क पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। मेरिट आइलैंड के इंटरस्टेट नाइंटी फाइव हाईवे पर शाम पांच बजकर पैंतालीस मिनट के आसपास एक छोटा विमान अचानक नीचे उतरा और सीधे एक टोयोटा कैमरी कार से जा टकराया।
यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं थी, बल्कि एक इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास था जो गलत हो गया। फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान बीचक्राफ्ट फिफ्टी फाइव बैरन था, जो एक हल्का, दो इंजन वाला सिविल यूटिलिटी एयरक्राफ्ट है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर छोटी दूरी की यात्राओं के लिए किया जाता है।
कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला पल-
इस पूरे हादसे को एक अन्य कार ने रिकॉर्ड कर लिया, जो कैमरी के ठीक पीछे चल रही थी। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई देता है, कि कैमरी फ्लोरिडा हाईवे पर सामान्य गति से जा रही थी, जब अचानक प्लेन ऊपर से आकर कार की छत पर उतरा और फिर थोड़ा बाईं ओर खिसकते हुए नीचे गिर गया। इसके बाद विमान सड़क पर फिसलते हुए उस वाहन के सामने जा रुका। यह देखना वाकई में दिल दहला देने वाला था, कि कैसे एक सामान्य ड्राइविंग का पल चंद सेकंडों में एक खतरनाक स्थिति में बदल गया।
A small plane struck a car during an emergency landing on I-95 in Florida, USA.
— AviatorsMaldives (@AviatorsMaldive) December 10, 2025
Video: Respective Owner
Telegram Channel: https://t.co/KUkXqwLO2W pic.twitter.com/gnPGo4vHIB
चश्मदीदों ने बयां किया अपना अनुभव-
इंडिया टूडे के मुताबिक, कई लोगों ने इस हादसे को अपनी आंखों से देखा और बाद में अपने अनुभव साझा किए। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार एक चश्मदीद पीटर कॉफी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि विमान कार से नहीं टकराएगा, लेकिन विमान का पहिया कार के पिछले हिस्से से जा भिड़ा। यह बताता है कि पायलट ने हादसे को टालने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन हाईवे पर सुरक्षित तरीके से उतरना बेहद मुश्किल काम था।
सौभाग्य से कोई बड़ी जानी नुकसान नहीं-
इस भयानक दिखने वाली दुर्घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। विमान में मौजूद सत्ताईस साल के पायलट और सत्ताईस साल के यात्री दोनों पूरी तरह सुरक्षित रहे। वहीं टोयोटा कैमरी चला रही पचपन वर्षीय महिला को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह एक चमत्कार ही था, कि इतनी बड़ी दुर्घटना में जान-माल का नुकसान बेहद कम रहा।
ये भी पढ़ें- Viral Video: रैपिडो बाइक पर गिरती रही नशे में बेहोश महिला, राइडर की जद्दोजहद का वीडियो वायरल
अब होगी विस्तृत जांच-
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस घटना की विस्तृत जांच करेगी। जांच एजेंसी यह पता लगाएगी कि आखिर क्या कारण रहे जिनकी वजह से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और क्या इस हादसे को टाला जा सकता था। यह जांच भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होगी।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शादी समारोह के दौरान अचानक से गिरी छत, इतने लोग हुए घायल..



