Starlink India Price
    Photo Source - X

    Starlink India Price: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है। Elon Musk की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट Starlink ने आखिरकार भारतीय बाजार के लिए अपने प्लान्स और कीमतों का खुलासा कर दिया है। यह संकेत है, कि जल्द ही देश में यह सर्विस शुरू होने वाली है। कंपनी को सरकार से ज्यादातर मंजूरियां मिल चुकी हैं और महाराष्ट्र जैसी राज्य सरकारों के साथ पार्टनरशिप भी सुरक्षित हो चुकी है।

    भारत में Starlink की कीमत-

    Starlink India की वेबसाइट पर अब रेजिडेंशियल कस्टमर्स के लिए प्लान्स और प्राइसिंग दिखाई दे रही है। भारतीय यूजर्स को यह सर्विस ₹8,600 प्रति माह में मिलेगी। इसके साथ ही एक बार का हार्डवेयर सेटअप ₹34,000 में उपलब्ध होगा। यह कीमत सुनकर शायद कई लोगों को महंगी लगे, लेकिन जो सुविधाएं मिल रही हैं, वे इस कीमत को जस्टिफाई करती हैं।

    सबसे खास बात यह है, कि स्टारलिंक अनलिमिटेड डेटा के साथ 30 दिन की ट्रायल पीरियड भी दे रहा है। इससे यूजर्स को सर्विस टेस्ट करने का मौका मिलेगा। फिलहाल, कमर्शियल सब्सक्रिप्शन की प्राइसिंग का खुलासा नहीं हुआ है।

    Starlink की खासियत और परफॉर्मेंस-

    Starlink की वेबसाइट के अनुसार, यह सर्विस हर मौसम में बिना रुकावट के काम करेगी। कंपनी ने 99.9 प्रतिशत अपटाइम की गारंटी दी है, मतलब लगभग डिस्रपशन-फ्री इंटरनेट कनेक्शन। यह उन इलाकों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड सर्विस की पहुंच नहीं है।

    ये भी पढ़ें- जानिए क्या है Zomato CEO का रहस्यमयी Temple डिवाइस? पढ़ेगा दिमाग या रोकेगा उम्र?

    इसका सेटअप भी बेहद आसान है। यूजर्स को बस प्लग इन करना है और सर्विस तुरंत शुरू हो जाएगी। किसी जटिल इंस्टॉलेशन प्रोसेस की जरूरत नहीं है। सैटेलाइट-बेस्ड होने के कारण यह सर्विस दूरदराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कर सकती है।

    भारत जैसे देश में जहां डिजिटल कनेक्टिविटी अभी भी चुनौती है, Starlink एक नया विकल्प लेकर आ रहा है। हालांकि कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन जो सुविधाएं और कनेक्टिविटी मिल रही है, वह कई यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Aadhaar Card की फोटोकॉपी को कहें अलविदा, UIDAI लाएगा डिजिटल वेरिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल