Sanchar Saathi App
    Photo Source - Google

    Sanchar Saathi App: बुधवार दोपहर केंद्र सरकार ने वह आदेश वापस ले लिया जिसमें देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi साइबरसिक्योरिटी ऐप को प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य बताया गया था। यह वही आदेश था, जिसे लेकर टेक कंपनियों, खासतौर पर Apple ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कानूनी चुनौती की तैयारी कर रही थी। सरकार ने बताया, कि ऐप के डाउनलोड पहले से ही तेज़ी से बढ़ रहे हैं, इसलिए अनिवार्यता की जरूरत नहीं रह गई।

    डाउनलोड बढ़ने से बदला सरकारी रुख-

    सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया, कि पिछले 24 घंटों में ऐप को छह लाख से अधिक यूज़र्स ने डाउनलोड किया है और कुल डाउनलोड 1.4 करोड़ को पार कर चुके हैं। सरकार का कहना है, कि प्री-इंस्टॉल का असली मकसद लोगों तक ऐप को जल्दी पहुंचाना था, ताकि उन्हें साइबर सुरक्षा के लिए बेहतर टूल मिल सके। अब जब लोग खुद ही बड़ी संख्या में ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, तो आदेश को वापस लेना उचित समझा गया।

    यूज़र्स चाहें तो ऐप को हटा भी सकते हैं-

    संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में दोहराया, कि Sanchar Saathi ऐप यूज़र्स के फोन में किसी तरह की जासूसी नहीं करता है। उन्होंने कहा, “Snooping न पहले संभव था, न होगा और अगर किसी को ऐप नहीं चाहिए, तो वो इसे किसी भी समय डिलीट कर सकता है। लोकतंत्र में यह अधिकार सबको है।” सरकार का दावा है, कि ऐप केवल साइबर फ्रॉड और डिजिटल पहचान की सुरक्षा में मदद करता है और उसकी कोई दूसरी फंक्शनैलिटी नहीं है।

    गोपनीयता चिंताओं के बीच विपक्ष का हमला तेज-

    प्री-इंस्टॉलेशन आदेश के बाद दो दिनों तक भारी विरोध हुआ, क्योंकि कई लोगों को डर था, कि यह ऐप Pegasus जैसे जासूसी विवाद की तरह नागरिकों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे “बेहूदा” बताया और कहा, कि सरकार लोगों की प्राइवेसी को खतरे में डाल रही है। वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने NDTV से कहा, कि यह कदम “रूस और नॉर्थ कोरिया जैसे देशों की राह” अपनाने जैसा है।

    शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे “Big Boss Surveillance Moment” करार दिया। सिविल सोसाइटी के कई एक्टिविस्ट्स ने भी ऐप की परमिशन्स और अनइंस्टॉल न कर पाने की कथित शर्तों पर सवाल उठाए।

    ये भी पढ़ें- ChatGPT में जल्द आने वाले हैं Ads? यहां जानिए डिटेल में सब कुछ

    क्या है Sanchar Saathi?

    Sanchar Saathi दूरसंचार विभाग (DoT) का सुरक्षा और जागरूकता प्लेटफ़ॉर्म है, जो यूज़र्स को उनकी डिजिटल पहचान मैनेज करने, फेक या संदिग्ध नंबर रिपोर्ट करने और साइबर रिस्क से बचने में मदद करता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है और इसका वेब पोर्टल भी है।

    ये भी पढ़ें- Screen Time घटाने के लिए टेक फाउंडर ने बनाया लैंडलाइन जैसा फोन, 3 दिन में 1 करोड़..