Reduce Screen Time
    Photo Source - Google

    Reduce Screen Time: टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां हर कोई स्मार्टफोन की स्क्रीन से चिपका रहता है, वहीं एक टेक फाउंडर Cat Goetze ने अपने नॉस्टैल्जिक आइडिया से धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर CatGPT के नाम से मशहूर Cat ने अपने स्मार्टफोन को छोड़कर कुछ सिंपल और लो-टेक इस्तेमाल करने का सोचा। दो साल पहले उन्हें लैंडलाइन फोन की याद आई, जिसकी कॉर्ड घुमाते हुए, दोस्तों से बातें करना कितना क्यूट और चिक लगता था। CNBC Make It को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, कि यह आइडिया उन्हें बस ऐसे ही बैठे-बैठे आया था।

    DIY से शुरू हुआ सफर-

    परंपरागत लैंडलाइन कनेक्शन लेना महंगा पड़ता, इसलिए Cat ने एक पुराना फोन खरीदा और उसे हैक कर दिया। उन्होंने लैंडलाइन फोन को ब्लूटूथ कंपैटिबल बना दिया, जो iPhone और Android दोनों से कनेक्ट हो सकता था। यह फोन WhatsApp, FaceTime और Instagram जैसे ऐप्स से कॉल्स रिसीव कर सकता है। यूजर्स नंबर डायल कर सकते हैं या वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए स्टार बटन दबा सकते हैं।

    वायरल हुआ बिजनेस आइडिया-

    जुलाई 2025 में जब Cat ने अपना Physical Phone ऑनलाइन लॉन्च किया, तो उन्हें उम्मीद थी, कि शायद 15-20 प्री-ऑर्डर्स आएंगे। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट, सैकड़ों ऑर्डर्स आने लगे। उनके शब्दों में, “ऐसा लग रहा था, जैसे हमने बोतल में बिजली कैद कर ली हो।” तीन दिनों में ही उनकी कंपनी ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल्स कर ली और अक्टूबर तक यह आंकड़ा 2.5 करोड़ रुपये को पार कर गया। 3,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और फोन की कीमत 8,000 से 9,800 रुपये के बीच है।

    ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, हर नए फोन में पहले से होगा ये ऐप, डिलीट नहीं कर पाएंगे यूजर्स

    स्क्रीन टाइम घटाने का बढ़ता ट्रेंड-

    Cat का कहना है, कि लोग अब अपने स्क्रीन टाइम को लेकर सीरियस हो रहे हैं। लगातार फोन देखने से हमारी अटेंशन स्पैन कम हो रही है, एंग्जायटी बढ़ रही है और हम अपनी जिंदगी को पूरी तरह एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं। लोनलीनेस एक एपिडेमिक बनती जा रही है। अब लोग समझने लगे हैं, कि उन्हें यह सब नहीं चाहिए और वे अपने फ्यूचर को खुद चुनना चाहते हैं। Cat की यह इनोवेशन दिसंबर से शिप होनी शुरू हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp से लेकर Telegram तक बिना SIM के नहीं चलेगा कोई मैसेजिंग ऐप, जानिए DoT के नए नियम