Samantha Ruth Prabhu Wedding: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु ने सोमवार की सुबह कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में निर्माता राज निडिमोरू से शादी कर ली। यह शादी बेहद निजी रही और सिर्फ तीस लोग ही इस खास मौके पर मौजूद थे। समंथा ने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया, क्योंकि किसी को इस शादी की भनक तक नहीं लगी थी। दिलचस्प बात यह है, कि समंथा की यह शादी उनके पूर्व पति नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला की शादी की पहली सालगिरह से सिर्फ तीन दिन पहले हुई, जो 4 दिसंबर को है।
नागा चैतन्य ने भी की सोशल मीडिया पर पोस्ट-
जैसे ही समंथा की शादी की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान नागा चैतन्य की ताजा पोस्ट पर भी गया। सोमवार को नागा चैतन्य ने अपने अमेजन प्राइम शो धूथा की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कृतज्ञता भरा संदेश लिखते हुए कहा, कि अगर कोई कलाकार रचनात्मकता और ईमानदारी के साथ काम करे, तो दर्शक जरूर उससे जुड़ते हैं। उन्होंने लिखा, “धूथा के दो साल पूरे हुए! टीम को बहुत प्यार।” हालांकि उन्होंने समंथा की शादी पर कोई टिप्पणी नहीं की।
भूत शुद्धि विवाह परंपरा से हुई शादी-
समंथा ने सोमवार को अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों योगिक परंपरा के अनुसार, विवाह संस्कार करते नजर आए। यह समारोह भूत शुद्धि विवाह पद्धति से संपन्न हुआ, जो एक अनूठी प्रक्रिया है जिसमें पति-पत्नी के बीच पांच तत्वों का शुद्धिकरण किया जाता है। लिंग भैरवी के आशीर्वाद से यह विवाह संस्कार सिर्फ भावनात्मक नहीं बल्कि आध्यात्मिक स्तर पर भी गहरा बंधन बनाता है। तस्वीरों में दोनों अंगूठियां पहनाते और रस्में निभाते दिख रहे हैं। आखिरी तस्वीर में समंथा और राज कैमरे के लिए खूबसूरत मुस्कान बिखेरते नजर आए।
ये भी पढ़ें- क्यों फंसी Ranveer की Dhurandhar विवाद में? शहीद मेजर की फैमिली ने उठाए ये सवाल
समंथा के जीवन का नया अध्याय-
अपनी पोस्ट में समंथा ने बस शादी की तारीख लिखी, “1.12.2025।” समंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में भव्य शादी की थी, लेकिन चार साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। वहीं राज निडिमोरू ने 2022 में अपनी पहली पत्नी श्यामली दे से अलगाव लिया था। फरवरी से ही राज समंथा की इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आने लगे थे जिससे डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई थीं। अब दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदल दिया है।
ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru से की शादी? 30 मेहमानों की..



