Samantha Ruth Prabhu: दक्षिण भारतीय सिनेमा की चहेती अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बार वजह है उनकी निजी जिंदगी का एक बड़ा फैसला। खबरों के मुताबिक, सामंथा ने सोमवार यानी 1 दिसंबर की सुबह फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी के बंधन में बंध गई हैं। यह खास रस्म कोयंबटूर स्थित ईशा योगा सेंटर के अंदर बने लिग भैरवी टैंपल में संपन्न हुई।
बेहद प्राइवेट था समारोह-
अंग्रज़ी समाचार वेबसाइट टाइम्स नाउ के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, कि यह शादी बेहद सादगी और गोपनीयता के साथ हुई। समारोह में सिर्फ करीब 30 करीबी मेहमान ही शामिल हुए। परंपरा और आध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए सामंथा ने इस खास दिन लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जो मंदिर के पवित्र माहौल के साथ बिल्कुल सटीक बैठी। यह फैसला सामंथा की उस सोच को दर्शाता है जिसमें वह सादगी और आध्यात्मिकता को तरजीह देती हैं।
Ex-wife की Cryptic Post से बढ़ी अटकलें-
रविवार देर रात जब Raj की पूर्व पत्नी Sshyamali De ने Instagram पर एक रहस्यमय स्टोरी शेयर की, तो शादी की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया। उनकी पोस्ट में लिखा था, “Desperate people do desperate things.” सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसे सामंथा और राज की शादी से जोड़ दिया। बताया जाता है, कि राज और श्यामली का तलाक 2022 में हो चुका है।
ये भी पढ़ें- क्या Malaika Arora और डायमंड मर्चेंट हर्ष मेहता कर रहे हैं डेट? एयरपोर्ट पर एक साथ…
Social Media पर दिखे थे संकेत-
सामंथा और राज के रिश्ते की चर्चा 2024 की शुरुआत से ही तेज हो गई थी। पिछले कई महीनों से दोनों को एक साथ देखा जा रहा था। सामंथा की Instagram Posts में राज की मौजूदगी ने फैंस के बीच काफी चर्चा छेड़ी थी। उनकी बढ़ती नजदीकियों को लेकर प्रशंसक पहले से ही अनुमान लगा रहे थे। अब जब शादी की खबर सामने आई है, तो फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है कि आखिर यह नया अध्याय सामंथा की जिंदगी में कैसा रंग लाएगा।
ये भी पढ़ें- क्या Deepika Padukone बनने जा रही हैं सनी देओल की रिश्तेदार? बहन अनीशा की शादी..



