Dhurandhar: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से कुछ ही दिन पहले विवाद में घिर गई है। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। परिवार का आरोप है, कि फिल्म उनके बेटे की कहानी पर आधारित लगती है, लेकिन निर्माताओं ने इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।
शहीद के भाई ने खोला दिल-
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मेजर मोहित शर्मा के भाई माधुर ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा, कि जब से फिल्म का ऐलान हुआ है, सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा है, कि यह उनके भाई की जिंदगी पर बेस्ड है। बड़े मीडिया चैनल्स और लाखों फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स ने भी इस कनेक्शन को हाइलाइट किया है। माधुर ने स्पष्ट किया, कि परिवार किसी फायदे की उम्मीद नहीं कर रहा, बल्कि वे सिर्फ सच्चाई जानना चाहते हैं।
परिवार की मांग क्या है-
माधुर ने इमोशनल होते हुए कहाl कि वे प्रोड्यूसर्स से बस इतना चाहते हैं, कि वे सच बता दें। अगर फिल्म उनके भाई पर आधारित है, तो एक सिंपल सी माफी मांग लें, कि उन्हें पहले इनफॉर्म नहीं किया गया और अगर नहीं है, तो साफ कर दें, कि सोशल मीडिया पर फैली हुई बातें सच नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा, कि यह सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि हर उस परिवार के लिए जरूरी है, जिसने मिलिट्री ऑपरेशंस में अपने बेटे को खोया है।
गर्व की बात होगी फिल्म बनना-
माधुर ने यह भी जोड़ा, कि अगर उनके भाई पर फिल्म बनती है, तो यह गर्व की बात होगी। उन्होंने बताया, कि 2021 में भी एक फिल्म का ऐलान हुआ था और परिवार ने प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट किया था। मेजर मोहित शर्मा ने एक लीगेसी छोड़ी है और परिवार चाहता है, कि वह हमेशा जिंदा रहे।
ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru से की शादी? 30 मेहमानों की..
कोर्ट का फैसला-
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर स्टे तो नहीं लगाया, लेकिन CBFC को निर्देश दिया कि वे सर्टिफिकेशन प्रोसेस को तेज करें और मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार करें। अब देखना यह होगा, कि 5 दिसंबर को फिल्म की रिलीज पर क्या असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें- क्या Deepika Padukone बनने जा रही हैं सनी देओल की रिश्तेदार? बहन अनीशा की शादी..



