Red Fort: राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को एक बड़ी घटना सामने आई जब रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ। इस विस्फोट से कई अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, अधिकारियों ने पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस हादसे में जनहानि की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना का पूरा विवरण-
अंग्रेजी समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 7:05 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली। धमाके की आवाज़ सुनते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा, कि एक कार पूरी तरह से जल चुकी थी और उसके आसपास खड़ी तीन से चार अन्य गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गई थीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक बयान में कहा गया, “रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट के बारे में कॉल मिली, जिसके बाद तीन से चार अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए।”
🚨 BREAKING: #DelhiBlast ; near Red Fort, New Delhi a car explosion rocks the area.
Several vehicles engulfed in flames, multiple injuries reported.
Delhi Police, Fire Brigade & Special Cell have rushed to the scene. The situation remains tense…#RedFort pic.twitter.com/rAh8tfM3Zj
— Adorable (@rehnedotumm_) November 10, 2025
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया, कि धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मेट्रो स्टेशन के पास होने के कारण यह इलाका आमतौर पर काफी भीड़भाड़ वाला होता है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
VIDEO | Blast at Delhi's Red Fort: An eye witness Irfan says, "There was a huge blast, we rushed, we could not move forward… There have been casualties."#Delhiblast #RedFort pic.twitter.com/c3zGAT7rYc
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
तुरंत कार्रवाई और राहत कार्य-
सूचना मिलते ही दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर सात फायर टेंडर भेज दिए। घटनास्थल पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई और पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
कैसे हुआ विस्फोट, कितने हुए घायल?
विस्फोट की वजह का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है। यह जांचा जा रहा है, कि क्या यह किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ या कोई अन्य कारण था। इस बीच, घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि जनहानि में 8 लोगों की जान जाने की जानकारी अभी तक सामने आई है। अधिकारियों ने कहा, कि स्थिति को देखते हुए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
VIDEO | Ambulances are being rushed to the blast site near Red Fort in Delhi.#DelhiBlast #RedFort pic.twitter.com/enx2vMh8Hw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
राजधानी में हाई अलर्ट-
इस विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है, कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढ़ें- क्या दिल्ली-NCR में होने वाला था बड़ा धमाका? Faridabad से 300 किलो विस्फोटक और AK-47 बरामद
जम्मू-कश्मीर में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़-
हैरानी की बात यह है, कि यह घटना उसी दिन हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकवादियों को पकड़ा गया, जो कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे। यह टेरर नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR में दिखी धुंध की मोटी चादर, रेड ज़ोन के दायरे आए ये इलाके, AQI पहुंचा..



