Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो आते हैं, जिसमें लोगों की कलाकारी को देखकर सब इन दिनों एक ऐसा ही मज़ेदार और हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 5 युवाओं ने एक बहुत अनोखा जुगाड़ दिखाया है।
इस वीडियो में जो नजारा दिखाई दे रहा है, वह वाकई में देखने लायक है। पांच दोस्तों ने मिलकर एक ऐसी बोट तैयार की है, जो बिल्कुल चप्पल की तरह दिख रही है। यह सिर्फ देखने में ही चप्पल नहीं लगती, बल्कि इसमें एक असली चप्पल की सारी खासियतें भी हैं, जो इसे और भी असली बनाती हैं।
Viral Video डिजाइन की बारीकियां जो बनाती हैं इसे खास-
इस अनोखे बोट की सबसे दिलचस्प बात यह है, कि रंग गहरा नीला है इसका, जो एक आम चप्पल की तरह ही दिखता है। लेकिन यह यहीं खत्म नहीं होता, इन युवाओं ने इस बोट पर काले रंग के फीते भी लगाए हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे एक असली चप्पल में होते हैं। इतनी बारीकी से ध्यान देना वाकई में काबिले तारीफ है और दिखाता है, कि इन लड़कों ने कितनी मेहनत से इस काम को पूरा किया है।
देखें Viral Video-
वीडियो को देखकर लगता है, कि यह नवाचार लकड़ी की मदद से बनाया गया है। इसमें इस्तेमाल की गई तकनीक और फिनिशिंग को देखकर पता चलता है, कि यह कोई शुरुआती काम नहीं है, बल्कि काफी योजना और कौशल के साथ बनाया गया है।
सामूहिक मस्ती का बेहतरीन उदाहरण-
वीडियो में सबसे दिलचस्प पल तब आता है, जब पांचों दोस्त इस अनोखे बोट पर सवार होकर खुशी से चप्पू चलाते हुए पानी में आगे बढ़ते हैं। उनकी हंसी और खुशी वाकई में देखने लायक है। यह देखकर साफ पता चलता है, कि दोस्ती में जब रचनात्मकता मिल जाती है, तो कैसे साधारण चीजों को भी असाधारण बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: जैसे ही शख्स ने खोला दरवाज़ा ढह गई पूरी दीवार, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी रुह
सोशल मीडिया पर वायरल-
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, यह वीडियो अब तक हजारों व्यूज पा चुका है और लगातार वायरल हो रहा है। लोग इस रचनात्मक आइडिया को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे बेहद प्रतिभाशाली मान रहे हैं, तो कुछ इसकी रचनात्मकता को देखकर हैरान हो रहे हैं। कई यूजर्स इसे अगल लेवल की रचनात्मकता और भारतीय जुगाड़ की बेहतरीन मिसाल कहकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग तो यह कह रहे हैं, कि यह आइडिया किसी स्टार्टअप में भी काम आ सकता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: एक पोस्ट के चलते एक इंफ्लुएंसर ने की दूसरे की पिटाई, देखें वायरल वीडियो