Viral Video: आज के डिजिटल जमाने में जहां सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, वहीं इंटरनेट पर पोस्ट किए गए, कंटेंट को लेकर रियल लाइफ में झगड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुआ है, जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को किसी इंटरनेट पोस्ट को लेकर बुरी तरह पीटा गया।
क्या है Viral Video का पूरा मामला-
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दीपक शर्मा नाम के एक इन्फ्लुएंसर को प्रदीप ढाका और उसके दोस्तों ने मारा-पीटा। यह पूरा मामला किसी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ था। इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दीपक शर्मा को सड़क पर पड़े हुए और मार खाते हुए देखा जा सकता है।
इस मामले को लेकर पश्चिमी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विचित्र वीर ने कहा, कि हमला करने वालों की पहचान प्रदीप ढाका और उसके दोस्तों के रूप में हुई है। जिन पर BNS की धाराओं के तहत केस रजिस्टर किया जा रहा है और आरोपियों को पकड़ने के लिए काम शुरु कर दिया गया है।
देखें Viral Video:-
View this post on Instagram
इवेंट में मिलने गए थे दोनों इन्फ्लुएंसर-
दिलचस्प बात यह है, कि दोनों ही इन्फ्लुएंज़र शर्मा और ढाका खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं। वह दोनों तिलक नगर के मॉल रोड पर एक कॉमन गैदरिंग में गए थे। लेकिन यहीं पर उनके बीच किसी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद हो गया। पुलिस का कहना है, कि उनके बीच कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर झगड़ा हुआ था।
Kalesh thread B/W Rajveer Shishodia, Bunny Boss (who got beaten), and Pradeep Dhaka. [1/3] pic.twitter.com/UjsuWOq5En
— Ayesha (@followbackdede) July 14, 2025
पीड़ित इन्फ्लुएंसर ने क्या कहा-
दीपक शर्मा, जिसके इन्सटाग्राम पर 1,42,000 followers हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर करके पूरी घटना बताई। उसने अपने वीडियो में कहा, कि वह तिलक नगर में एक इवेंट में गए थे। वहां कुछ लोगों ने उसे बाहर बुलाया और फिर उसकी पिटाई की।
ये भी पढ़ें- कार में महिला संग रंगे हाथों पकड़े गए BJP नेता, वायरल वीडियो से मचा बवाल
पुलिस की कार्रवाई और जांच-
हालांकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया है। इसके साथ ही हमलावरों को ट्रेस करके उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। यह केस BNS (भारतीय न्या सहिंता) की रेलिवेंट सेक्शन के तहत रजिस्टर किया जा रहा है।
इसके साथ ही यह घटना एक सवाल उठाती है, कि क्या हमारे समाज में डिजिटल लिट्रेसी और ऑनलाइन बिहेवियर को लेकर लोगों को प्रोपर एजुकेशन देने की ज़रुरत है। जब तक लोग यह नहीं समझेंगे, कि ऑनलाइन किया गया कोई भी एक्शन असल ज़िंदगी में परेशानियां ला सकता है, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
ये भी पढ़ें- चलते-चलते अचानक दो पैरों पर खड़ा हो गया तेंदुआ, वायरल वीडियो देख सब हैरान, देखें