Viral Video
    Photo Source - X

    Viral Video: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    Viral Video घटना का पूरा सच-

    1 अप्रैल को भिंड जिले के दीनदयाल डांगरौलिया महाविद्यालय में यह घटना घटी थी, लेकिन इसका वीडियो तीन महीने बाद सामने आया है। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित राठौर को गणित की परीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर साहब ने कई बार थप्पड़ मारा था।

    वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे श्रीवास्तव जी ने छात्र को कुर्सी से खींचकर खड़ा किया और हाथ में कागज लेकर उसे कई बार मारा। दूसरे वीडियो में वो छात्र को कर्मचारी कमरे में ले जाते हुए दिखे, जहां उन्होंने किसी को कागज दिया और छात्र की तरफ इशारा करते हुए फिर से दो थप्पड़ मारे।

    Viral Video छात्र की दर्दनाक कहानी-

    रोहित राठौर ने बताया कि थप्पड़ों से उसके कान प्रभावित हुए हैं। उसने कहा, “क्योंकि वो आईएएस अफसर हैं, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सका।” यह बात दिखाती है कि कैसे पद की वजह से एक छात्र को अन्याय सहना पड़ा। एक सामान्य छात्र के लिए एक बड़े अफसर के सामने आवाज उठाना कितना मुश्किल होता है, यह इस घटना से पता चलता है।

    कलेक्टर का सफाई का प्रयास-

    संजीव श्रीवास्तव ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल की शिकायत मिली थी। उनका कहना है कि कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र बाहर भेजे थे, उनके हल करवाकर वापस परीक्षा हॉल में लाए थे। उन्होंने कहा, “मैं वहां एक संगठित नकल के धंधे की जांच करने गया था। मैंने विश्वविद्यालय को भी लिखा है कि भविष्य में इस कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल न किया जाए।”

    राजनीतिक जुड़ाव-

    दिलचस्प बात यह है कि यह कॉलेज नारायण डांगरौलिया के नाम से है, जो मध्य प्रदेश के विपक्षी उपनेता और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के ससुर हैं। इससे इस मामले में राजनीतिक कोण भी जुड़ गया है।

    श्रीवास्तव के पुराने विवाद-

    यह पहली बार नहीं है, जब संजीव श्रीवास्तव विवाद में आए हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के ग्वालियर खंडपीठ ने लोक निर्माण विभाग से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था, “मुख्य सचिव को फैसला करना चाहिए कि ऐसे अफसर को मैदान में रहना चाहिए या नहीं।”

    ये भी पढ़ें- दुनिया की टॉप 6 नौकरियां जो दिलाती हैं सबसे ज्यादा पैसा!

    तहसीलदार का गंभीर आरोप-

    भिंड में तैनात तहसीलदार माला शर्मा ने भी कलेक्टर श्रीवास्तव और एसडीएम पराग जैन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा है, “अगर इस यातना की वजह से मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और गोहद एसडीएम पराग जैन की होगी।”

    ये भी पढ़ें- 7 करियर ऑप्शन जिनके बारे में आपने कभी सोचा नहीं, लेकिन ये हो सकते हैं आपके लिए परफेक्ट!