Social Media Viral
    Photo Source - Google

    Social Media Viral: सोशल मीडिया इन दिनों एक ऐसी स्टोरी से भरा पड़ा है जो सच्चे प्रेम की पावर को दिखाती है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले से आई यह न्यूज़ दिलों को छू रही है, जहां एक 95 साल के बुजुर्ग और 90 साल की महिला ने 70 साल के लिव-इन रिलेशनशिप के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंधने का डिसिज़न किया है।

    Social Media Viral सात दशक का इंतज़ार-

    यह स्टोरी उस टाइम की है जब आज की तरह लिव-इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट सोसाइटी में एक्सेप्टेबल नहीं था। फिर भी यह कपल किसी न किसी रीज़न से शादी नहीं कर पाया और सात दशकों तक साथ रहा। सोसाइटी की नज़रों में भले ही वे हसबैंड-वाइफ नहीं थे, लेकिन उनका लव और कमिटमेंट किसी भी मैरिज से कम नहीं था।

    जब फैमिली के बच्चों को अपने पैरेंट्स की इस अधूरी विश के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत इसे कम्प्लीट करने का फैसला किया। उनका मानना था कि एज सिर्फ एक नंबर है और सच्चे लव की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।

    Social Media Viral धूमधाम से हुई शादी-

    इस यूनीक शादी में कमी किसी चीज़ की नहीं रही। ट्रेडिशनल राजस्थानी रीति-रिवाजों के साथ यह वेडिंग कम्प्लीट हुई। बैंड-बाजे की साउंड के साथ बारात निकली, जिसमें दूल्हे के बेटे, पोते और पड़पोते सभी ने जमकर डांस किया। यह देखकर लगा जैसे पूरी फैमिली अपने एल्डर्स की हैप्पीनेस में शामिल है।

    मंडप में जब यह कपल सात फेरे ले रहा था, तो हर आंख में खुशी के टियर्स थे। विलेज के लोग इस सीन को देखकर इमोशनल हो गए। सभी कह रहे थे कि ऐसा लव आज के ज़माने में रेयर है। ब्राइड को देखकर लोग कह रहे थे “वाह, किस्मत हो तो ऐसी!”

    सोसाइटी के लिए इंस्पिरेशन बनी यह स्टोरी-

    यह वेडिंग सिर्फ एक सेरेमनी नहीं थी, बल्कि यह एक मैसेज भी था कि लव की कोई एज नहीं होती। आज के टाइम में जब रिलेशनशिप्स आसानी से ब्रेक हो जाते हैं, यह कपल ने शो किया कि कमिटमेंट और डेडिकेशन से कैसे 70 साल तक टुगेदर रहा जा सकता है।

    इस इवेंट ने न सिर्फ लोकल कम्यूनिटी को इंस्पायर किया है, बल्कि पूरे कंट्री में यह वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को कॉन्ग्रेच्यूलेशन्स दे रहे हैं और उनकी स्टोरी को शेयर कर रहे हैं।

    फैमिली का सपोर्ट बना गेम चेंजर-

    इस पूरी स्टोरी में सबसे ब्यूटिफुल बात यह है कि फैमिली ने अपने एल्डर्स की फीलिंग्स को अंडरस्टैंड किया और उनकी विश को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज के टाइम में जब बुजुर्गों को ओल्ड एज होम्स में सेंड कर दिया जाता है, यह फैमिली ने शो किया कि कैसे अपने एल्डर्स का रिस्पेक्ट करना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- चीनी हैकर्स कहां हो गए गायब? जानिए चीन कैसे कर रहा है साइबर वॉर की प्लानिंग

    क्वेश्चन्स जो इस स्टोरी से उठते हैं-

    यह इंसिडेंट हमारे सामने कई इम्पोर्टेंट क्वेश्चन्स रखता है। क्या हम अपने बुजुर्गों की इमोशनल नीड्स को अंडरस्टैंड करते हैं? क्या हम उन्हें सिर्फ फिज़िकल केयर देकर अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी कम्प्लीट समझ लेते हैं? इस कपल की स्टोरी बताती है कि बुजुर्गों के भी ड्रीम्स होते हैं, इमोशन्स होती हैं और वे भी हैप्पीनेस डिज़र्व करते हैं।

    डूंगरपुर की इस यूनीक वेडिंग ने यह प्रूव कर दिया है कि जब फैमिली और सोसाइटी मिलकर किसी की हैप्पीनेस के लिए वर्क करता है, तो कोई भी ड्रीम पूरा हो सकता है। यह स्टोरी एक रिमाइंडर है कि एज इज़ जस्ट अ नंबर और सच्चा लव हमेशा विन करता है। पूरी कम्यूनिटी इस कपल को सेलिब्रेट कर रही है और उनकी जर्नी को रिस्पेक्ट दे रही है। यह इवेंट दिखाता है कि जब फैमिली वैल्यूज़ और लव कॉम्बाइन होते हैं, तो मिरेकल्स हो सकते हैं। इस ब्यूटिफुल स्टोरी ने सभी को यह मैसेज दिया है कि लाइफ में कभी भी लेट नहीं होता, बस हिम्मत और सच्चे प्रेम की ज़रूरत होती है।

    ये भी पढ़ें- City of Temples: भारत का इकलौता शहर जहां हैं हजारों मंदिर!