Kamal Haasan: इन दिनों एक बड़े विवाद में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन फंसे हुए हैं। दरअसल हाल ही में थग लाइफ इवेंट में उन्होंने कहा था, कि “तमिल ने कन्नड़ को जन्म दिया है।” इस बयान पर कर्नाटक में जमकर विरोध हो रहा है और लोग उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। लेकिन 70 साल के इस अनुभवी अभिनेता ने साफ कह दिया है कि वह तभी माफी मांगेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह गलत हैं।
कमल हासन ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, “अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा। अगर नहीं हूं तो नहीं मांगूंगा। यह मेरी जीवनशैली है, कृपया इसमें छेड़छाड़ न करें।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और वह कानून और न्याय में विश्वास रखते हैं। अभिनेता ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक के लिए उनका प्रेम सच्चा और खरा है।
Kamal Haasan पर कर्नाटक सरकार का सख्त रुख-
कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगड़गी ने इस मामले में बेहद सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर कमल हासन माफी नहीं मांगते तो उनकी फिल्में राज्य में प्रतिबंधित कर दी जाएंगी। मंत्री जी ने बताया कि यह फैसला कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया है।
तंगड़गी ने पत्रकारों से कहा, “मैंने एक पत्र लिखा है। उसके बाद फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अच्छा फैसला लिया है और कल प्रेस मीट करके कहा है कि अगर वह दो दिन में माफी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म पर पाबंदी लगा दी जाएगी।” उन्होंने कन्नड़ और संस्कृति मंत्री के तौर पर फिल्म चैंबर की तारीफ की है। मंत्री का कहना है, कि चाहे कोई कितना भी मशहूर हो, कन्नड़, कन्नड़िगा या कर्नाटक की भूमि और पानी के खिलाफ बोलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वाकई कमल हासन की फिल्में बैन होंगी तो उन्होंने सीधा जवाब दिया, “हां।”
Kamal Haasan फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन-
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने बताया कि थिएटर मालिकों और फिल्म वितरकों ने खुद ही फैसला किया है कि जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, तब तक वे उनकी फिल्में नहीं दिखाएंगे। गुरुवार को KFCC ने घोषणा की कि कमल हासन की फिल्म थग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक वे 30 मई तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते। नरसिम्हालु ने अलग से पत्रकारों से कहा कि अगर हासन माफी नहीं मांगते तो प्रदर्शक और वितरक कन्नड़िगाओं का समर्थन करने के लिए उनकी फिल्में नहीं दिखाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने जोड़ा, “इंडस्ट्री कन्नड़ समूहों और लोगों के साथ खड़ी है।”
Karnataka: Protests erupted in Kalaburagi against Tamil actor Kamal Haasan for his remarks about the Kannada language. Karnataka Rakshana Vedike workers led a march from Sardar Vallabhbhai Patel Circle, burning his effigy and demanding a ban on his films, warning of attacks on… pic.twitter.com/p2Gt1b5RCa
— IANS (@ians_india) May 30, 2025
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Review: टाइम लूप में फंसी एकतरफा मोहब्बत, जानिए कैसी है ये फिल्म
राजनीतिक दबाव और कानूनी कार्रवाई-
इस विवाद में राजनीतिक नेताओं ने भी हिस्सा लिया है। सरकार और विपक्ष दोनों के नेताओं ने कमल हासन के बयान के खिलाफ बोला है। कन्नड़ संगठन उनके बयान से नाराज हैं और चाहते हैं कि उनकी फिल्में यहां रिलीज न हों। कर्नाटक रक्षणा वेदिके नामक एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने बुधवार को बेंगलुरु पुलिस के पास कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रवीण शेट्टी के नेतृत्व में इस संगठन ने अभिनेता-राजनेता के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने आरटी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन-
कमल हासन की टिप्पणी से कई कन्नड़ समर्थक संगठनों में गुस्सा है। बेलगावी, मैसूर, हुबली और बेंगलुरु सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्या संदीप रेड्डी की डर्टी पीआर वाली पोस्ट है दीपिका पादुकोण पर नशाना? जानिए पूरा मामला