Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: हाल ही में जो नज़ारा अमेरिका के दिल वॉल स्ट्रीट पर देखने को मिला, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। जिस सड़क पर रोज़ करोड़ों की डील होती है, वहाँ एक दिन देसी शादी के जश्न ने अपनी छाप छोड़ दी। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे 400 से ज़्यादा लोग, ढोल-नगाड़ों की गूंज, और दूल्हा-दुल्हन की शाही एंट्री – इस बारात ने पूरी वॉल स्ट्रीट को ही थिरका दिया।

    वीडियो में साफ़ दिखता है कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के सामने पूरी सड़क बारातियों से भर गई। DJ की बीट पर “भूतनी के” जैसे बॉलीवुड गानों पर लोग जोश में नाच रहे हैं, और दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में सबका ध्यान खींच रहे हैं। कुछ मिनटों के लिए वॉल स्ट्रीट, जो अमरीका की आर्थिक धड़कन मानी जाती है, एक देसी शादी का जश्न बन गई। DJ AJ, जो इस बारात का हिस्सा थे, ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमने वॉल स्ट्रीट को बंद कर दिया 400 लोगों की बारात के लिए – किसने सोचा होगा? ज़िंदगी भर का यादगार पल!”

    Viral Video सोशल मीडिया पर छा गई देसी बारात-

    जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों के रिएक्शन धड़ाधड़ आने लगे। किसी ने लिखा, “ये DJ तो पार्टी में भी धमाका करता है और अब वॉल स्ट्रीट को भी डांस फ्लोर बना दिया!” किसी और ने कहा, “इतने सारे मेहमान, कभी खत्म ना होने वाली बारात… ये तो सच में सपनों की शादी है!” एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, “Empire State of Mind का ढोल वाला वर्ज़न सुना – अब सब कुछ मुमकिन है!” भारतीय शादी की मस्ती, रौनक और रंग-रंगीले अंदाज़ की बात ही अलग है। पर जब यही जादू किसी विदेशी ज़मीन पर बिखरता है, तो देखने वाले बस वाह-वाह कर उठते हैं।

    Viral Video क्या सच में वॉल स्ट्रीट को बंद किया जा सकता है?

    लोगों को ये जानकर हैरानी हुई कि वॉल स्ट्रीट जैसी जगह को कोई बारात के लिए कैसे बंद करवा सकता है। दरअसल, न्यूयॉर्क शहर में अगर किसी को सड़क बंद करके शादी, परेड या कोई और इवेंट करना हो, तो उसके लिए मेयर ऑफिस से पहले से इजाज़त लेनी पड़ती है। इसमें पुलिस, ट्रैफिक डिपार्टमेंट और कई एजेंसियों की मंज़ूरी लगती है।

    हालांकि परमिट की फीस सिर्फ \$25 होती है, लेकिन पूरी बारात के इंतज़ाम, सिक्योरिटी, इंश्योरेंस, लाइट-साउंड और भी कई चीज़ों का खर्चा मिलाकर कुल बजट \$25,000 से \$60,000 तक भी पहुँच सकता है – और वो भी अगर जगह वॉल स्ट्रीट जैसी हो।

    Viral Video दूल्हे राजा और दुल्हन रानी की शाही बारात-

    वीडियो में दूल्हा बेज रंग की शेरवानी में और दुल्हन लाल लहंगे में किसी राजा-रानी की तरह लग रहे थे। उनके चारों तरफ़ बाराती नाच रहे थे, ढोल बज रहा था और आसमान में गूंज रहा था देसी जश्न का शोर। ऐसा लग रहा था, जैसे बॉलीवुड की कोई फिल्म रियल में उतर आई हो। कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, “अगर सबकुछ लीगल है, परमिशन लेकर किया गया है, तो बस एंजॉय करो!” एक और यूज़र ने लिखा, “पैसे की ताकत और देसी कल्चर दोनों का शानदार कॉम्बो!”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Delta की फ्लाइट में अचानक से घुसे दो कबूतर, फिर.., देखें वायरल वीडियो

    इंटरनेट पर धूम मचाने वाला वीडियो-

    आज की तारीख में ये वीडियो सिर्फ एक शादी का नहीं, बल्कि देसी पहचान का जश्न बन गया है। जहां आमतौर पर लोग सूट-बूट में बिज़नेस की बात करते हैं, वहां इस बार ढोलक और नाच-गाना था। यह पल दिखाता है, कि भारतीय कल्चर कितना रंगीन है और दुनिया में कहीं भी अपनी छाप छोड़ सकता है। न्यूयॉर्क की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर इस तरह की बारात निकलना अपने आप में एक उपलब्धि है और जब पूरी दुनिया इस वीडियो को देख रही हो, तो बस यही कहा जा सकता है – “अब बारात सिर्फ इंडिया में ही नहीं, वॉल स्ट्रीट पर भी निकलती है!”

    ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर ने विदेशी टूरिस्ट को धमकी देकर किया स्कैम, देखें वायरल वीडियो