Viral Video
    Photo Source - Twitter

    Viral Video: बुधवार यानी आज भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शनकारीयों और पुलिस के बीच में झड़प देखने को मिली। पटना पुलिस ने डाक बंगाल चौक पर भीम आर्मी के सदस्य माने जा रहे, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। आरक्षण बचाओ संगठन द्वारा आयोजित प्रदर्शन कोटा के अंदर कोटा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जवाब में विरोध जताने के लिए किए गया है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की और पानी की बौछार का भी इस्तेमाल किया। दरभंगा, हाजीपुर, नवादा, जहानाबाद और पूर्णिया समेत पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस सबके बीच पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक हास्यप्रद घटना सामने आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर Viral Video-

    दरअसल एक पुलिसकर्मी ने गलती से एसडीएम को डंडा मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डाक बंगला चौक पर कैमरे में कैद किए गए, इस वीडियो में पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठी चला रहे हैं तभी गलती से एक पुलिसकर्मी एसडीएम को ही डंडा मार देता है। दरअसल भीड़ भाड़ में एसडीएम सिविल ड्रेस में मौजूद था और भीड़ को कंट्रोल करने का प्रयास कर रहा था। जब एक पुलिसकर्मी से गलती से डंडा सीधे उन पर लग जाता है।

    माफी मांगने की कोशिश-

    एसडीएम चौंकते हुए अधिकारी को डांट लगाते हैं, जबकि पुलिसकर्मी अपनी गलती को सुधारने के लिए तुरंत आगे आते हैं। वीडियो के आखिर में अधिकारी को माफी मांगने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के एससी और एसटी को लेकर किए फैसले ने विवाद को जन्म दिया है। जिसमें सुझाव दिया गया था, कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को वर्गीकृत कर सकती है और ज्यादा पिछड़े माने जाने वाले लोगों के लिए अलग से कोटा बना सकती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: तरबूज़ बेचने वाले का अंदाज़ कर रहा सबको हैरान, देखें

    अधिकार और सुरक्षा खत्म-

    इस डर से की समूह के अधिकार और सुरक्षा खत्म ना हो जाए। इसलिए लोगों ने भारत बंद का ऐलान किया। राष्ट्रीय जनता दल भीम आर्मी और विकासशील इंसान पार्टी जैसे अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा इंडिया ब्लॉक के गठबंधन का भी समर्थन मिला। दरभंगा में प्रदर्शनकारीयों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर, नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया। भीम आर्मी के सदस्यों ने रेलवे ट्रैक को रोक दिया और बैनर लेकर ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि ऐसी सभ्यताओं को भारतीय संविधान द्वारा उन्हें दिए गए, अधिकारों से वंचित करने के लिए साजिश की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Indigo के पेसेंजर ने किया बड़ा दावा, डायबिटिज़ के मरिज़ को मीठा खाने के लिए किया मजबूर