Viral Video
    Photo Drag From Insta Video

    Viral Video: हाल ही में एक घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि क्या हम सचमुच अपनी तहजीब और संस्कारों को संभाल पा रहे हैं? दरअसल जब एक विदेशी महिला पर्यटक लखनऊ की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने में मगन थी। ठीक उसी वक्त पास में खड़ा एक नन्हा बच्चा, जिससे हम अपनी भविष्य की उम्मीदें लगाए बैठे हैं, उसके साथ एक ऐसी हरकत कर बैठा जिसे देखकर सिर शर्म से झुक जाए।

    बच्चे ने महिला की तरफ देखकर कुछ ऐसे इशारे किए, जो किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। हालांकि वहां मौजूद कुछ जिम्मेदार लोगों ने फौरन हस्तक्षेप किया और बच्चे को रोका। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा हैरान करने वाली थी, वह यह कि बच्चे के चेहरे पर शरारत भरी मुस्कान थी, जैसे उसे यह एहसास ही नहीं था, कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है।

    क्या हमारी ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा सिर्फ किताबों में रह गई है?

    यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो आग की तरह फैल गया। ‘News At Your Door’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट हुआ, यह वीडियो चंद घंटों में ही 21 मिलियन लोगों तक पहुंच गया। हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था, कि आखिर हमारे बच्चे ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं?

    भारत में हम बचपन से सुनते आए हैं, “अतिथि देवो भव”। मेहमान को भगवान का दर्जा देना हमारी संस्कृति रही है। लेकिन आज जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। पर्यटक जो यहां हमारी संस्कृति को जानने आते हैं, उनके साथ ऐसा व्यवहार तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। यह सिर्फ एक बच्चे की गलती नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए आईना है।

    स्क्रीन का असर या संस्कारों की कमी?

    बहुत से लोगों का मानना है, कि आजकल के बच्चे मोबाइल और इंटरनेट पर जो कुछ देखते हैं, उसी को कूल समझने लगे हैं। लोगों का कहना है, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जब ऐसी हरकतें करते हैं, तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब एक बच्चा वही दोहराता है, तो सब उसे कोसने लगते हैं। जबकि पहले ही इस पर रोक लगानी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: रोबोट ने किया Dhurandar के Fa9la गाने पर जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

    गलत कंटेंट की भरमार-

    वहीं कुछ लोगों का कहना है, कि इंटरनेट पर गलत कंटेंट की भरमार है और बच्चे आसानी से उन तक पहुंच जाते हैं। सरकार को चाहिए, कि ऐसी वेबसाइट और कंटेंट पर सख्ती से रोक लगाए। लेकिन सच तो यह है, कि सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, घर-परिवार की भी उतनी ही जिम्मेदारी है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली की शादी में Blinkit बना मसीहा, सिंदूर की भूल से वायरल हुई कहानी

    शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान का नाम नहीं है। असली शिक्षा तो संस्कार और तहजीब सिखाने में है। अगर हम अपने बच्चों को सम्मान करना, दूसरों की इज्जत करना नहीं सिखाएंगे, तो ऐसी शर्मनाक घटनाएं रोज देखने को मिलेंगी। वक्त आ गया है, कि हम सिर्फ बात करना बंद करें और अपने घरों से ही बदलाव की शुरुआत करें।

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।