Blinkit Wedding Viral Video
    Photo Source - Google

    Blinkit Wedding Viral Video: दिल्ली में हुई एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लेकिन वायरल होने की वजह कोई भव्य सजावट या डांस परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक छोटी सी भूल है, जिसने पूरे समारोह को रोक दिया था। दुल्हन पूजा और दूल्हे हृषि की शादी में फेरों के बाद जब सिंदूर भरने का पल आया, तो सबको एहसास हुआ, कि सिंदूर ही घर पर भूल गए हैं।

    वीडियो में दूल्हे को कैमरे से मुखातिब होते हुए देखा जा सकता है, जहां वो हिंदी में कहते हैं, “एक छोटी सी चीज़ होती है फेरों के बाद, सिंदूर, जो कि हम नहीं लाए।” यह सुनकर पहले तो सभी परेशान हो गए, लेकिन फिर किसी ने एक शानदार आइडिया दिया।

    Modern Problems की Modern Solutions-

    परंपरागत तौर पर ऐसी स्थिति में कोई रिश्तेदार दुकान की तरफ भागता, लेकिन इस बार परिवार ने स्मार्ट तरीका अपनाया। घबराने की बजाय उन्होंने तुरंत Blinkit पर ऑर्डर कर दिया। देखते ही देखते कुछ मिनटों में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव सिंदूर लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच गया। सिंदूर मिलते ही रस्म आगे बढ़ी और दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरी।

    इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए, इस वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार था। कैप्शन में लिखा गया, “सारी भागदौड़ के बीच पूजा और हृषि को एहसास हुआ, कि एक छोटी लेकिन बेहद जरूरी चीज़ गायब है। फिर शुरू हुई अजीब मुस्कानें, घबराहट भरी हंसी और फिर Blinkit आया बचाने। क्योंकि जब रस्में इंतज़ार नहीं कर सकतीं और शादी की घड़ी टिक-टिक कर रही हो, तब क्विक डिलीवरी ही दिन बचाती है।”

    सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया-

    इस घटना ने इंटरनेट यूजर्स को काफी प्रभावित किया। लोगों ने डिलीवरी एक्जीक्यूटिव्स को “साइलेंट सुपरहीरो” करार दिया और कई लोगों ने अपनी खुद की ऐसी ही कहानियां शेयर कीं। एक यूजर ने कमेंट किया, “यही चीज़ मेरे देवर की गुजरात में शादी में भी हुई थी और Blinkit वाले ने डिलीवर कर दिया।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: वर्दी की धौंस या गुंडागर्दी? ट्रैफिक पुलिस की गाली-गलौज का वीडियो देख भड़के लोग

    एक दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “भाई ने अपना फिल्मी ‘खून से मांग भरूंगा’ हीरो मोमेंट गंवा दिया।” किसी ने लिखा, “सोचो अगर डैस्टिनेशन इंडिया के बाहर हो और वहां Blinkit न हो तो क्या होगा।” एक चौथे यूजर ने Blinkit को टैग करते हुए पूछा, “क्या आपने कभी सोचा था, कि शादी में सिंदूर की डिलीवरी करनी पड़ेगी?”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: रोबोट ने किया Dhurandar के Fa9la गाने पर जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।