Delhi-Meerut Expressway Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दिल दहलाने वाली घटना में एक 32 साल के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह की मौत हो गई है। शुक्रवार शाम को ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसके बाद शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस केस में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।
यह घटना उस समय हुई, जब कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह एक्सप्रेसवे के एक्जिट पॉइंट पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जहां व्हीकल्स नेशनल हाइवे 9 की तरफ शिफ्ट होते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है, कि कैसे स्पीडिंग कार ने कांस्टेबल को टक्कर मारी और इंपैक्ट इतना तेज था, कि वह हवा में उछल गए और लगभग 30 से 40 मीटर तक घसीटे गए।
गंभीर चोटों के बाद इलाज में दम तोड़ा-
सिटी जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस धवल जायसवाल ने बताया, “कांस्टेबल को एक्सिडेंट में बहुत गंभीर चोटें आई थीं। शनिवार रात देर तक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में विजय नगर पुलिस स्टेशन में अटेम्प्टेड मर्डर का केस रजिस्टर किया गया था। अब मर्डर की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।”
Delhi-Meerut Expressway, Ghaziabad – Disturbing Visuals 🚨 🚨@MORTHIndia @nitin_gadkari @PMOIndia @AmitShah @narendramodi
Driving License System Check & Enforcements? Can’t continue this way! @ChristinMP_ @htTweets
pic.twitter.com/7iAbzgUOXt— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) August 23, 2025
इतिहासी अपराधी निकला ड्राइवर-
एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने जानकारी देते हुए कहा, “कार विनीत कुमार उर्फ बिन्ने चला रहा था, जो गाजियाबाद का एक हिस्ट्री शीटर है। उसका भाई सुमित भी कार में था और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।” यह बात और भी चिंताजनक है, कि एक पहले से ही अपराधी रिकॉर्ड वाला व्यक्ति इतनी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। विजय नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर शश्वी चौधरी ने बताया, “कार को सीज कर लिया गया है और इनवेस्टिगेशन जारी है।” पुलिस की तरफ से पूरी तरह से इस केस की जांच की जा रही है ताकि न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें- Viral Video: 14वीं मंजिल पर पालतू कुत्तों ने किया महिला पर हमला, सिर और हाथों में लगी चोट
न्याय की उम्मीद-
पुलिस ने इस केस को बहुत गंभीरता से लिया है और अटेम्प्टेड मर्डर के साथ-साथ अब मर्डर की धाराएं भी लगाई जा रही हैं। उम्मीद है, कि दोषी लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और यह एक मिसाल बनेगा दूसरों के लिए। यह घटना हमें याद दिलाती है, कि सड़क सुरक्षा सिर्फ ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें मिलकर एक सेफ रोड कल्चर बनाना होगा, ताकि इस तरह की दुखदायी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें- Viral Video: एक्सिडेंट के बाद बाइक्स करने लगी रोड पर डांस, लोग बोले रोमांटिक कपल.., देखें वीडियो