Viral Video: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में रहने वाले लोगों के लिए एक चिंताजनक घटना सामने आई है। 18 अगस्त को एक 35 वर्षीय महिला पर पड़ोसी के दो पालतू कुत्तों ने 14वीं मंजिल के कॉरिडोर में हमला किया। इस हमले में महिला के सिर और हाथों में गंभीर चोटें आईं। यह घटना उस समय हुई, जब महिला दफ्तर जाने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने उसे देखते ही हमला बोल दिया और फिर गलियारे में उसका पीछा करते रहे।
पुलिस की मानें, तो महिला के पिता की शिकायत पर 19 अगस्त को नंदग्राम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 के तहत रजिस्टर हुआ है, जो जानवरों के प्रति लापरवाही से संबंधित है। इस केस से एक बार फिर ऊंची इमारतों में पालतू जानवरों की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठे हैं।
परिवार की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोप-
घटना की जानकारी देते हुए महिला के पिता अलोक जैन ने बताया, “मेरी बेटी निशि तैयार होकर दफ्तर जाने के लिए निकली थी। गलियारे में हमारे पड़ोसी के दो पालतू कुत्तों ने उसका पीछा किया। वह अपनी जान बचाने के लिए भागी, लेकिन सीढ़ियों से फिसल गई। इससे उसे कई अंदरूनी चोटें आईं हैं, जिसमें सिर की चोट भी शामिल है।”
Ghaziabad again.
A pet dog attacked a girl inside the KW Srishti Housing Society of Raj Nagar Extension in Ghaziabad. Panicked Girl fall on the stairs and got injured. Father of the girl lodged a complain against the Dog owner Rajesh Kumar Singh.pic.twitter.com/NxIszhdoph— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) August 21, 2025
अलोक जैन ने यह भी बताया, कि यह पहली बार नहीं है, जब इन कुत्तों ने हमला किया है। उन्होंने कहा, “18 जून को भी इन्हीं कुत्तों ने हमारी छोटी पोती पर हमला किया था, जिसके बाद वह कई दिनों तक सदमे में रही। उस वक्त भी मैंने पुलिस को बताया था।” यह जानकारी दिखाती है, कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि एक पैटर्न है जो काफी चिंताजनक है।
पड़ोसी का रवैया और पारिवारिक परेशानी-
जैन के मुताबिक, जब उन्होंने इस मामले को लेकर अपने पड़ोसी से शिकायत की तो उनका जवाब बेहद निराशाजनक था। पड़ोसी ने साफ तौर पर कह दिया, कि चीजें वैसी ही चलती रहेंगी जैसी चल रही हैं और अगर उन्हें कोई समस्या है, तो वे कहीं और शिफ्ट हो जाएं। यह रवैया दिखाता है, कि पालतू जानवरों के मालिक कई बार अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितने लापरवाह होते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: एक्सिडेंट के बाद बाइक्स करने लगी रोड पर डांस, लोग बोले रोमांटिक कपल.., देखें वीडियो
वायरल वीडियो और पुलिस की कार्रवाई-
इस घटना का एक वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुआ है, जिसमें कॉरिडोर में भागती हुई महिला और उसका पीछा करते दो कुत्ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हम इस वीडियो की प्रामाणिकता को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका है, लेकिन यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।
नंदग्राम सर्कल की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हमने इस घटना का मुकदमा रजिस्टर किया है और केस की जांच चल रही है।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: ताजमहल के रिस्ट्रिक्टिड एरिया में जा पहुंचा शख्स, जहां है मुमताज़ और शाहजहां की असली कब्र