Viral Video
    Photo Source - Instagram

    Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैमरे का एंगल जरा सा बदलता है और माजरा कुछ और ही निकलता है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कैमरे ने जरा हाइट पर जाकर वीडियो क्या कैप्चर किया, सारा ही माजरा चेंज हो गया। आप भी इस वीडियो को देखने के बाद पहली नजर में बुरी तरह से धोखा खा सकते हैं। धोखा भी ऐसा क्या आपको हर जगह शायद कीड़े या फिर मेंढक के बच्चे नज़र आएंगे। गौर से देखने पर आपको समझ आ जाएगा, कि यह हाईट से लिए गए वीडियो को थोड़ा स्पीड बढ़ा कर देखने से नजरों का कैसे जबरदस्त धोखा होता है।

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

     

    A post shared by Naresh Vasisth (@nk_vasi)

    छोटे-छोटे लावा या टेडपोल-

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक नजर में देखकर ऐसा लगेगा कि पानी में छोटे-छोटे लावा या टेडपोल यानी कि मेंढक के बच्चे तैर रहे हो। लेकिन अगर आप इसे गौर से देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि नजारा किसी बर्तन में भरे पानी का नहीं है। बल्कि किसी खुली जगह का है जहां किनारों पर ढेरों लोग बैठे हुए हैं और गौर से देखने पर आपको यह भी पता चलेगा कि वह अजीबोगरीब तरह से तैरती दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो काफी ऊंचाई से बनाया गया है और उसकी स्पीड को भी बढ़ा दिया गया है। जिस वजह से तैराकी करते लोग भी लावा या टेडपोल जैसे दिखाई दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-Viral Video: एक्सप्रेसवे पर जानलेवा स्टंट करते युवा का वीडियो वायरल

    इंस्टाग्राम पर शेयर-

    यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नरेश विशिष्ट नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, शेयर करके देखो। इसे देखने के बाद कई लोगों ने फनी रिएक्शन भी दी है एक यूजर ने लिखा कि मैंने यह वीडियो अपनी मम्मी को दिखाया है तो उन्होंने कहा यह कीड़े हैं। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि मैं तो मेंढ़क ही समझ रहा था।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली मेट्रो में कवड़ियों का वीडियो वायरल, भोलेनाथ के…