Water Proof Mobile: बारिश का मौसम आ चुका है और बारिश का मौसम आते ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। झमाझम बारिश हो जाए तो पेड़ पौधे भी जैसे खिल उठते हैं, अगर झमाझम बारिश हो रही हो तो इसमें भीगने में भी खूब मजा आता है। लेकिन मॉनसून में कहीं भी आने जाने पर पाबंदी हो जाती है, इसके साथ ही ऐसे मौसम में जब आप घर से बाहर निकल रहे हो तो फोन भी साथ होता है। इसलिए यह भी डर लगा रहता है कि कहीं बाहर जाने की वजह से फोन भीग ना जाए।
मात्र 99 रुपए में वाटरप्रूफ-
अगर आपका भी फोन हाई वाटर रेसिस्टेंट है तो दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अगर आपका फोन वाटरप्रूफ नहीं है तो आपको दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अगर आपसे कोई ये कहे कि किसी भी फोन को मात्र 99 रुपए में वाटरप्रूफ बनाया जा सकता है तो कैसा होगा जी हां बारिश के इस मौसम में अगर आप डरते हैं कि आपका फोन भीग ना जाए तो आपको बता दें कि फोन के लिए खास एक्सेसरीज़ आती है।
वाटरप्रूफ पाउच-
इस एक्सेसरीज़ के इस्तेमाल से फोन पानी में गिर जाए या भीग जाए कुछ नहीं होगा, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई तरह के वाटरप्रूफ पाउच या ड्राइव केस मिलते हैं इनकी कीमत 99 रुपए से शुरू होकर 300 रुपए तक जाती है। यह पाउच आपको ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के साथ मिलते हैं और इसमें फोन रखने पर फोन की स्क्रीन का टच भी अच्छे से काम करता है। ड्राई बैग में स्नैप और लॉक एक्सेस की सुविधा भी दी जाती है जिससे पानी, बर्फ, रेत, गंदगी फोन को टच भी ना कर पाए।
ये भी पढ़ें- Aeroplan Mode: आखिर हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट मोड पर क्यों रखा जाता है फोन, जानें यहां
सहूलियत के हिसाब से लॉक-
इस पाउच में कई लेयर्स होती है जिससे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से लॉक कर सकते हैं। हालांकि लॉक करते समय किसी तरह की कोई जल्दबाजी ना करें जिससे कि आपके फोन की सेफ्टी के साथ कोई दिक्कत हो, फोन के पाउच के साथ लंबी पट्टी भी दी जाती है जिससे इसे गले में टांगना आसान हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Mobile Tricks: पुराने फोन में करें ये सेंटिग, हो जाएगा नए जैसा