iPhone 15 Series
    Photo Source - Twitter

    iPhone 15 Series: जो लोग iPhone 15 Series के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। क्योंकि Apple ने अपने कैलिफॉर्निया के Wanderlust इवेंट में iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है। भारत के यूज़र्स के लिए भी यह लॉन्च के साथ ही उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं कि iPhone15 Series में आपको क्या नए फीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत क्या होगी।

    कीमत-

    सबसे पहले बात करते हैं कीमत की तो Apple ने अपने iPhone 15 Pro की कीमत $999 रखी है यानी भारतीय रुपयों में iPhone15 Pro की कीमत 82,788 रुपए है। वहीं iPhone15 Pro Max की कीमत $1199 पर लॉन्च किया है जिसके मुताबिक भारतीय रुपयों में iPhone15 Pro Max की कीमत 99,362 रुपए है।

    USB-C चार्जिंग केबल-

    iPhone 15 pro और इसके बाकी सभी मॉडल में शानदार डिस्प्ले, 48MP कैमरे के साथ इसकी बैटरी में भी 100% रिसाइकल कोबाल्ट है। USB-C चार्जिंग केबल Apple के iPhone 15 और एयरपॉड्स प्रो डिवाइस दोनें के साथ आएगी। जिसका इस्तेमाल पहले से ही iPads और Macs दोनों में किया जा रहा है।

    लॉन्ग ऑप्टिकल ज़ूम-

    iPhone 15 Pro Max की बात की जाए तो इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें लॉन्ग ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक नया कैमरा लेंस लगाया गया है। वहीं iPhone 15 Pro में नया USB-C कनेक्टर मिलता है। इसके साथ ही इसमें अच्छी क्वालिटी की वीडियो के लिए इसमें वीडियो को सीधे हार्ड ड्राइव पर रिकॉर्ड कर सकेंगे। जिससे इसका इस्तेमाल एक कैमरे के रुप में किया जा सकेगा।

    टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल-

    दोनों प्रो मॉडल में अपने पिछले जनरेशन मॉडल के स्टेनलेस स्टील फ्रेम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 15 सीरीज़ में इस साल सभी मॉडल में डायनेमिक आयरलैंड और एडवांस्ड 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Paytm ने लॉन्च किया Card Sound Box, कैसे करेगा काम, जानें यहां

    सेकंड जेनरेशन एप्पल वॉच अल्ट्रा-

    एप्पल इवेंट में नई आईफोन मॉडल के साथ-साथ एप्पल वॉच सीरीज 9 की सेकंड जेनरेशन एप्पल वॉच अल्ट्रा को भी लॉन्च किया है। दोनों स्मार्ट वॉच मॉडल में एक एडवांस्ड s9 चिप मिलेगी, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी एफिशिएंसी के मामले में पिछले मॉडल की तुलना में बड़े सुधार लाती है।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp के QR Code से करें कॉन्टेक्ट सेव और डिटेल शेयर, जानें तरीका