Wifi Connection
    Photo Source - Meta Ai

    Wifi Connection: आज के समय में इंटरनेट हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है, जिसके चलते लोग अपने घरों में वाई-फाई इंस्टॉल करवाते हैं। अगर आप भी अपने घर में वाई-फाई इंस्टॉल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांस के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदने पर स्मार्ट टीवी से लेकर प्रोजेक्ट तक तक फ्री दिया जा रहा है। Excitel के ऐसे दो प्लांस मौजूद हैं, इन्हें बिग स्क्रीन प्लान के नाम से जाना जा रहा है।

    Wifi Connection दो नए प्लान्स-

    यह प्लान कंपनी ने ब्रॉडबैंड कस्टमर के लिए लांच कर दिया है। नए प्लान की कीमत 12,99 और 1499 तय की गई है। यह दोनों ही हाई स्पीड इंटरनेट के साथ आते हैं। Excitel के प्लान की बात की जाए, तो इसमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन, हाई स्पीड इंटरनेट, फ्री लाइव टीवी चैनल और फ्री स्मार्ट टीवी या एचडी प्रोजेक्टर मिल सकता है। कंपनी की ओर से प्लान को 35 शहरों में लॉन्च किया गया है।

    Wifi Connection Excitel के 1299 वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा-

    कंपनी के इस प्लान में 400 एमबीपीएस तक की स्पीड दी जाती है। यह ऑटोमेटिक डाटा के साथ आता है, प्लान में आपको 16 ओटीटी सब्सक्रिप्शन दिए जाएंगे और 550 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल दिए जाते हैं। यह प्लान खरीदने पर कंपनी की ओर से फ्रेमलेस एचडी क्लाउड टीवी भी दिया जाएगा। इस प्लान की कीमत 1299 रुपए है।

    Excitel के 1499 वाले प्लान में क्या मिलेगा-

    Excitel के 14,99 रुपए वाले ब्रॉड प्लान 400 एमबीपीएस की स्पीड के साथ आता है। इसमें 16 ओटीटी सब्सक्रिप्शन दिए गए हैं, 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल दिए गए है। इसके साथ ही 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल भी मिलने वाले हैं। यह प्लान खरीदने पर कंपनी की ओर से EGate 9k प्रो मैक्स एंड्रॉयड प्रोजेक्टर भी दिया जा रहा है और वह बिल्कुल फ्री है।

    ये भी पढ़ें- 60 हज़ार से भी कम में मिल रहा iPhone15, फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग…

    कंपनी का कहना है कि यूजर्स इसके लिए नो कॉस्ट EMI भी ले सकते हैं. प्लान में कंपनी की ओर से disney+ हॉटस्टार, सोनी लिव और zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जो यूजर्स सस्ता प्लान सर्च कर रहे हैं यह उनके के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। तो अगर आप भी अच्छी इंटरनेट सर्विस के लिए घर में वाई-फाई लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। इस मौके को अपने हाथ से ना जानें दें।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बिना नेट बंद करे चाहते ना आए किसी मैसेज, अपनाएं ये ट्रिक