Plastic Waste Processing Noida
    Photo Source - Google

    Plastic Waste Processing Noida: नोएडा शहर में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक नया कदम उठाया गया है। ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने इकोटेक 12 में एक अत्याधुनिक प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। यह सुविधा न केवल शहर की सफाई में योगदान देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

    Plastic Waste Processing Noida रोजाना 5 टन कचरे से निकलेंगे उपयोगी सामान-

    द् टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) की क्षमता रोजाना पांच मेट्रिक टन कचरे को प्रोसेस करने की है। सबसे खास बात यह है कि यहां प्लास्टिक वेस्ट को रॉ मैटेरियल में बदलकर उससे फर्नीचर और सजावटी सामान बनाए जाएंगे। कुर्सी, मेज, लैंप और अन्य घरेलू सामान इस रीसाइक्लिड प्लास्टिक से तैयार होंगे। इस केंद्र की मासिक सेग्रिगेशन कैपेसिटी 150 मेट्रिक टन है, जो शहर के कचरा प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

    Plastic Waste Processing Noida HDFC बैंक का CSR फंड से मिला सहयोग-

    इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 4 करोड़ रुपए है, जिसे HDFC बैंक अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से उपलब्ध करा रहा है। यह पहल दिखाती है कि कैसे प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट मिलकर पर्यावरण की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं। इस सेंटर को एक एनजीओ ऑपरेट और मैनेज करेगा, जो इसकी सुचारू रूप से चलने की जिम्मेदारी संभालेगा।

    घर-घर में शुरू होगी वेस्ट सेग्रिगेशन की मुहिम-

    इस फैसिलिटी की सफलता के लिए एक व्यापक अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को घर के स्तर पर ही कचरे को अलग करने के लिए प्रेरित करना है। रेजिडेंट्स को समझाया जाएगा कि कैसे वे घर में ही वेट और ड्राई वेस्ट को अलग-अलग रख सकें। यह पहल तभी सफल होगी जब हर घर से सही तरीके से सेग्रिगेटेड वेस्ट आए।

    ये भी पढ़ें- अब हर घर का होगा अपना अनोखा डिजिटल पता, जानिए क्या है डिजिटल एड्रेस सिस्टम?

    MRF का महत्व और इसकी आवश्यकता-

    मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी वह जगह है, जहां नॉन-कंपोस्टेबल सॉलिड वेस्ट को टेम्पररी स्टोर किया जाता है। यहां वेस्ट पिकर्स और रीसाइक्लर्स कचरे को सॉर्ट करते हैं और रीसाइक्लेबल मैटेरियल को अलग करते हैं। बचे हुए कचरे को फिर प्रोसेसिंग या डिस्पोजल के लिए भेजा जाता है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुसार, अर्बन लोकल बॉडीज को अपने एरिया में MRFs स्थापित करना मैंडेटरी है।

    ये भी पढ़ें- जनकपुरी एनजीओ में चोरी, लेकिन भाग नहीं पाया चोर, मोबाइल ट्रैकिंग ने खोल दी पोल!