Meta Instagram Facebook WhatsApp Outage
    Photo Source - X

    Instagram Facebook WhatsApp Outage: 12 दिसंबर को इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया एप्स डाउन हो गए और ऐसा बहुत बार हो चुका है, कि अचानक से यह एप चलना बंद हो जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे करोड़ों यूजर्स इन प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट को एक्सेस कर नहीं कर पा रहा था। अब सवाल यह उठता है, कि इस आउटेज की वजह से दुनिया भर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही लोगों ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेकर इसकी शिकायत की। वहीं यह ऐप कैसे डाउन हुए, फिलहाल इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी ने इस समस्या को स्वीकार किया है और व्हाट्सएप ने पोस्ट करते हुए कहा, कि वह इस समस्या को जल्दी सुलझा रहे हैं। हालांकि अचानक सोशल मीडिया एप्स डाउन क्यों हो जाते हैं, यह आज हम आपकों बताने की कोशिश करने वाले हैं-

    शुरुआती रिपोर्ट (Instagram Facebook WhatsApp Outage)-

    हालांकि इस एप्स के डाउन होने के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया है। लेकिन शुरुआती रिपोर्ट की मानें, तो यह किसी तकनीकी समस्या से जुड़ा हुआ हो सकता है। यूजर्स ने मुख्य रूप से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में मुश्किलों का सामना करने के बारे में जानकारी दी थी। जिससे बहुत से लोगों ने इसे ठीक करने की कोशिश में अपने वाई-फाई राउटर को रीबूट किया। इसके साथ ही ज्यादा ट्रैफिक की वजह से भी कई बार ऐसी समस्याएं हो जाती है।

    अनवॉन्टेड ट्रैफिक (Instagram Facebook WhatsApp Outage)-

    इसके साथ ही कभी-कभी ऐसा होता है कि साइट पर एक ही समय पर अचानक से ज्यादा या अनवॉन्टेड ट्रैफिक आ जाता है। जिसकी वजह से वह साइट ठप होने लगती है और इसी वजह से आउटेज होता है। हालांकि एक कारण साइबर अटैक भी हो सकता है। क्योंकि अगर किसी हैकर ने उस ऐप को हैक कर लिया है या उस पर साइबर अटैक हुआ है, तो इससे साइट के डाउन होने की परेशानियां हो सकती हैं। वहीं डाउनडिटेक्टर प्लेटफार्म की मानें, तो यूएस में बहुत समय के लिए लोग इस डाउन से प्रभावित हुए, जबकि भारत में यह ऐप लगभग 1 घंटे तक डाउन रहे।

    ये भी पढ़ें- PAN 2.0: QR Code वाला होगा नया पैन कार्ड, तो क्या आपका मौजूदा पैन कार्ड हो जाएगा बेकार

    समस्या को हल करने के लिए काम-

    व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा रिपोर्ट में मैसेज भेजने में परेशानियों का सामना करना था। वहीं यह संभावना जताई जा रही है, कि यह मेटा के ऐप्स एक ही तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। जिसकी वजह से इस हफ्ते बिलियन की संख्या में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और उम्मीद है, कि मेटा कंपनी इसके बारे में जानकारी देगी। हालांकि मेटा इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है। वहीं यूजर्स आउटेज की वजह के बारे में जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कि आखिर ऐसा क्या हुआ था की पूरी दुनिया भर में मेटा के प्लेटफॉर्म्स प्रभावित हो गए।

    ये भी पढ़ें- PAN 2.0 के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप