PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत केंद्र सरकार ने हाल ही में की है। आपको बता दें, कि सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने यह सुविधा शुरु की है, जो सुनिश्चित करती है, कि QR Code वाले PAN कार्ड को आवेदन करने वाले के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर बिना किसी शुल्क के भेजा जाएग। हालांकि QR Code वाला भौतिक पैन कार्ड लोगों को चाहिए, तो उसके लिए उन्हें मामूली शुल्क देना होगा। आपको बता दें, कि QR Code के बिना भी मौजूदा पैन कार्ड वैध हैं। आज हम आपको PAN 2.0 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। इसके साथ ही आगे बढ़ने से पहले यह जरूर जान लें, कि आपका PAN एनएसडीएल या UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जारी किया गया था, इसे आप पैन कार्ड के पीछे देख सकते हैं।
कैसे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई?
आपको सबसे पहले एनएसडीएल पैन पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर नए PAN 2.0 के लिए अप्लाई करने के लिए जाना होगा। उसके बाद अपना जन्म की तारीख, पैन और आधार दर्ज करें। फिर आपसे जो जानकारी मांगी गई है उसे दर्ज करें। दर्ज करने के बाद वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी प्राप्त करने का तरीका चुने, आगे बढ़ने के लिए 10 मिनट के अंदर ओटीपी दर्ज करें। उसके बाद आपका PAN 2.0 30 दिनों के अंदर बिना किसी शुल्क के आपकी ईमेल पर आ जाएगा।
मदद के लिए कहां जाएं-
आप अपना PAN 2.0 इसके बाद प्रिंट करके निकाल सकते हैं। वहीं अगर आप PAN 2.0 के लिए 30 दिनों के बाद अप्लाई करते हैं, तो आपको GST समेत 8.26 रुपए का शुल्क देना होगा। भुगतान के बाद 35 मिनट के अंदर आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आ जाएगा।अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप मदद के लिए tininfo@proteantech.in पर ईमेल करें या 020 272180 पर कॉल करें।
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर CCI ने क्यों लगाया 213 करोड़ का जुर्माना? प्राइवेसी पॉलिसी.., पाएं पूरी जानकारी
UTIITSL के जरिए पैन कार्ड आवेदन-
इसके अलावा UTIITSL के जरिए पैन कार्ड आवेदन करने के लिए E-PAN पोर्टल पर जाएं। उसके बाद अपनी जन्मतिथि, पैन और कैप्चा कोड डालें। अगर कोई ईमेल आईडी रजिस्टर्ड नहीं है, तो इस स्कीम के ऑफिशियल रूप से लॉन्च होने के बाद अपने पैन को PAN 2.0 में अपडेट करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है, कि पिछले 30 दिनों के अंदर जारी किए गए, पैन कार्ड के लिए निशुल्क आवेदन होगा। इस अवधि के बाद अप्लाई करने पर 8.26 रुपए का शुल्क लगेगा। आपका पैन पंजीकरण ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- PAN 2.0: QR Code वाला होगा नया पैन कार्ड, तो क्या आपका मौजूदा पैन कार्ड हो जाएगा बेकार