iPhone 17 Air Design Leak
    Photo Source - X

    iPhone 17 Air Design Leak: सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज़ में एक नया सदस्य जुड़ने वाला है। एप्पल पहली बार आईफोन 17 एयर लॉन्च करेगी, जो प्लस मॉडल की जगह लेगा। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लीक हुई तस्वीरों से इस फोन के डिज़ाइन का पता चला है। टिपस्टर मजिन बू ने X पर आईफोन 17 एयर के बैक पैनल की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक आयताकार कैमरा बंप दिखाई दे रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है, कि इस फोन में सिंगल कैमरा लेंस दिखाई दे रहा है, जो स्टैंडर्ड आईफोन मॉडल्स से अलग है। कैमरा बार के दाईं तरफ LED फ्लैश और एक छोटा माइक्रोफोन होल दिखाई दे रहा है।

    क्या यह आईफोन SE 4 की तस्वीरें हो सकती हैं?

    कुछ यूजर्स का मानना है, कि ये लीक हुई तस्वीरें अप्रैल में लॉन्च होने वाले आईफोन SE 4 (या 16e) की हो सकती हैं। हालांकि, डिज़ाइन लैंग्वेज फ्लैगशिप सीरीज़ से मेल खाती है। इसके अलावा, आईफोन SE 4 का डिज़ाइन पहले ही लीक हो चुका है, जो आईफोन 17 एयर से काफी अलग है।

    स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स(iPhone 17 Air Design Leak)-

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 एयर सिर्फ 5.5mm मोटा होगा। अगर यह सच साबित होता है, तो यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा, जो वर्तमान रिकॉर्ड होल्डर आईफोन 6 को पीछे छोड़ देगा। इस पतले डिज़ाइन के लिए एप्पल कुछ फीचर्स को हटा सकती है, जैसे फिजिकल सिम ट्रे, डुअल कैमरा सेटअप और छोटी बैटरी।

    डिस्प्ले और कैमरा-

    फोन में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो ProMotion टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह पहली बार होगा जब कोई नॉन-प्रो आईफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। कैमरा डिपार्टमेंट में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24-मेगापिक्सल का फ्रंट True Depth कैमरा शामिल है।

    ये भी पढ़ें- जानें Chat GPT की सलाह ने कैसे बचाई शख्स की जान? यूज़र ने किया बड़ा दावा..

    परफॉर्मेंस-

    वहीं पर्फोर्मेंस की बात की जाए, तो इसमें A19 चिपसेट 8GB RAM और एप्पल का इन-हाउस मोडेम "Sinope" शामिल है।iPhone17 Air की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम से होगी, जो मई में लॉन्च होने वाली है। दोनों फोन्स अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन के साथ आएंगे। फोन की सटीक जानकारी सितंबर 2025 में लॉन्च के समय ही मिलेगी। अप्रैल में होने वाला आईफोन SE 4 का लॉन्च भी कुछ बातों को स्पष्ट कर सकता है।

    ये भी पढ़ें- क्या है Jio Coin? क्या ये बनेगा भारत की नई डिजिटल करेंसी? यहां जानें डिटेल