iPhone16 Camera Control Button
    Photo Source - Twitter

    iPhone16 Camera Control Button: कुछ समय पहले ही iPhone16 सीरीज के साथ एप्पल ने एप्पल इंटेलिजेंस के अलावा एक नए इन्नोवेटिव फीचर का भी ऐलान किया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं, नए कैमरा कंट्रोल बटन की, जो iPhone16 सीरीज के राइट साइड पर मिलने दिया गया है। इसके नाम से इसका अंदाजा लगा सकते हैं. की नया बटन का कैमरे से कुछ लेना देना तो है, हालांकि यह उससे कहीं ज्यादा है। यही वजह है कि यह एप्पल का इस साल का सबसे शानदार और सबसे इनोवेटिव फीचर हो सकता है।

    खैर आईफोन 16 सीरीज कैमरा कंट्रोल बटन असल में एक नॉर्मल बटन नहीं है। बल्कि एक टच कैपेसिटी एरिया बटन है, जो की एक सेंसर के साथ आता है। यह यूजर्स के टच का पता लगता है। यह कैसे काम करता है आईए जानते हैं-

    कैमरा कंट्रोल बटन (iPhone16 Camera Control Button_-

    आईफोन 16 सीरीज के नए एडिशन के साथ कैमरा कंट्रोल बटन में टच कैपेसिटी एरिया पर एक टैप के साथ कई आसान से इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स दिए गए हैं। यह एक अपडेटेड फीडबैक फीचर के साथ भी आता है, जो यूजर्स को वाइब्रेशन फील कराता है, जिससे आपको पता लग सके कि यह बटन काम कर रहा है। बटन का इस्तेमाल करने के लिए एक बार प्रेस करने पर कैमरा ऐप अपने आप ओपन हो जाता है और दूसरी बार टैप करने पर फोटो क्लिक हो जाती है। अब कैमरा कंट्रोल बटन कुछ अलग सुविधाओं के साथ यूजर्स को इसके फीचर्स का इस्तेमाल करने के बारे में भी जानकारी देता है।

    कैसे करता है काम-

    जैसे की ज़ूम करने के लिए बटन पर बाएं और दाएं स्वाइप करना होगा। यह तब भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जब आप बटन को थोड़ी देर तक दबाए रखते हैं। इसके अलावा यूजर्स इस बटन में पोट्रेट मोड एक्स्पोज़र और फील्ड की गहराई को भी मैनेज कर सकते हैं। आईफोन 16 कैमरा बटन डीएसएलआर कैमरा के शटर बटन से प्रेरित किया गया है, यह कैमरा कई कैमरा सुविधाओं को आसान और सक्षम बनाता है। यह आईफोन यूजर्स को फोटो और वीडियो कैप्चर करने के तरीके एक नया अनुभव देता है।

    ये भी पढ़ें- फ्री में Youtube Video करना चाहते हैं फोन में डाउनलोड, यहां जानें 5 आसान तरीके

    नया एआई पिक्चर विजुअल इंटेलिजेंस-

    बाद के अपडेट में एप्पल दो करंट स्टेटस और स्नैपचैट जैसे थर्ड पार्टी एप जैसी नई सुविधा लाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा नए कैमरा बटन का इस्तेमाल एप्पल के नए एआई पिक्चर विजुअल इंटेलिजेंस को शुरु करने के लिए भी किया जा सकता है। अब रियलमी जैसे अन्य ब्रांडों ने भी अपने आने वाले स्मार्टफोन के लिए इसी तरह के कैमरा बटन फीचर पेश करने की पुष्टि की है। जबकि नए बटन में दिए गए ज्यादातर फीचर्स एप्पल के नए नहीं फीचर्स है। कई फोन पहले से ही इसमें मौजूद है, हालांकि किसी को यह मानना होगा, कि एप्पल ने इसे बेहतरीन तरीके से किया है।

    ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया Bespoke AI वाला डबलडोर फ्रीज, बीस साल की वारंटी के साथ कमाल के फीचर्स..