Flipkart Smartphone Offer
    Photo Source - Twitter

    Flipkart vs Amazon: त्योहारों का मौसम आते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर धूम मच जाती है। भारत में Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival को लोग Black Friday की तरह मानते हैं, क्योंकि इस दौरान लाखों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलती है। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिस चीज़ की होती है, वह है iPhone Deals, हर साल लाखों लोग इन सेल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, ताकि वे अपने मनपसंद iPhones को शानदार डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ खरीद सकें।

    iPhone 16 सीरीज़ पर मिल रही बंपर छूट-

    हाल ही में Apple ने ग्लोबल मार्केट्स में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिल रहा है जो iPhone 16 सीरीज़ खरीदना चाहते हैं। क्योंकि अब Flipkart और Amazon जैसी कंपनियां iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बेहद कम दामों में पेश कर रही हैं। Flipkart ने तो एडवांस में ही इन डील्स का खुलासा कर दिया है ताकि ग्राहकों में और ज्यादा हाइप बने।

    कम दाम में दमदार फीचर्स-

    6.1 इंच का OLED डिस्प्ले iPhone 16 में मिलता है, जो 1,600 nits की ब्राइटनेस और Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें A18 प्रोसेसर और 8GB RAM दी गई है, जिससे यह Apple Intelligence फीचर्स को आसानी से सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
    Flipkart सेल में इसका प्राइस ₹51,999 रखा गया है, जो कि इस सीरीज़ का सबसे बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है।

    iPhone 16 Pro और Pro Max-

    iPhone 16 Pro और Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच के ProMotion LTPO OLED डिस्प्ले दिए गए हैं। दोनों में A18 Pro चिपसेट, 64-बिट आर्किटेक्चर और 16-कोर Neural Engine मौजूद है। कैमरा सेटअप में ये दोनों मॉडल और भी एडवांस हैं। इनमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम) मिलता है।

    • iPhone 16 Pro की कीमत सेल में ₹74,999 होगी। इसके साथ ₹5,000 का बैंक डिस्काउंट मिलने पर यह केवल ₹69,999 में मिल सकता है।
    • iPhone 16 Pro Max की कीमत ₹94,999 तय की गई है और बैंक डिस्काउंट के बाद यह केवल ₹89,999 में उपलब्ध होगा।

    क्यों लोग सेल का इंतज़ार करते हैं iPhone के लिए?

    भारत में iPhone केवल एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि status symbol माना जाता है। लेकिन इसकी कीमत ज़्यादातर लोगों के लिए बड़ी बाधा बन जाती है। यही वजह है कि लोग पूरे साल Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival का इंतज़ार करते हैं। इन सेल्स में न सिर्फ भारी डिस्काउंट्स मिलते हैं, बल्कि क्रेडिट कार्ड ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स से कीमत और भी कम हो जाती है। यही कारण है कि इन सेल्स के दौरान iPhones सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट में टॉप पर रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Apple इंटेलिजेंस के बिना पुराने iPhone में Siri के साथ कैसे एक्टिवेट करें ChatGPT

    त्योहारी सीज़न में अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही मौका है। Flipkart और Amazon दोनों ही ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर्स लेकर आए हैं। चाहे आप बजट में iPhone 16 लेना चाहें या फिर प्रीमियम iPhone 16 Pro Max, इस बार की सेल आपके लिए एक golden opportunity हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- मुंबई Apple Store में क्यों मची अफरा-तफरी? iPhone 17 लॉन्च के दिन हुई..