iPhone16 in 15 Minutes
    Photo Source - Google

    iPhone16 in 15 Minutes: फ्लिपकार्ट का Big Billion Days 2025 एक बार फिर टेक लवर्स और शॉपिंग के शौकीनों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं साबित हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी-बड़ी डील्स ने लोगों को आकर्षित किया, लेकिन जो ऑफर सब पर भारी पड़ गया, वह था Apple iPhone 16 सीरीज़ पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट। iPhone 17 और नए iPhone Air के लॉन्च के बाद पुरानी सीरीज़ के दामों में गिरावट आना तय था। इसी बीच iPhone 16 मात्र ₹52,000 में उपलब्ध हुआ, जिसका असली प्राइस ₹69,999 है।

    15 मिनट में iPhone डिलीवरी-

    ऑफ़र तो शानदार था ही, लेकिन असली चर्चा में रहा एक ग्राहक का डिलीवरी अनुभव। अमन रुडोला नाम के शख्स ने अपना ऑर्डर आधी रात को किया और उम्मीद थी, कि फोन 2-3 दिन में पहुंचेगा। लेकिन हैरानी तब हुई, जब सिर्फ 15 मिनट में डिलीवरी बॉय उनके दरवाजे पर iPhone 16 लेकर खड़ा था।

    अमन ने LinkedIn पर लिखा-
    “Flipkart just delivered an iPhone 16 in 15 minutes. For 52k. At midnight. That’s faster than my Maggi.”

    उन्होंने बताया, कि डिलीवरी बॉय ने फोन अपनी जेब से निकाला और मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,“Store फट गया है सर… 30 delivery boys, सबके pocket में एक iPhone.” यह सुनकर अमन को भी लगा, कि रात के बारह बजे शहर की सड़कों पर हजारों iPhones ऐसे घूम रहे हैं, जैसे ब्रेड और अंडे हों।

    सोशल मीडिया पर बवाल-

    अमन की पोस्ट देखते ही वायरल हो गई और अब तक इसे 9,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस डिलीवरी मॉडल पर अपनी-अपनी राय रखी। कुछ लोगों को यह भारत की डिस्ट्रीब्यूशन पावर का शानदार उदाहरण लगा, वहीं कई लोगों ने सेफ्टी और ह्यूमैन वैल्यूज़ को लेकर सवाल उठाए।

    मज़ाक और मीम्स का तड़का-

    जैसा कि हर वायरल पोस्ट के साथ होता है, इस पर भी मज़ाक उड़ाने वालों की कमी नहीं रही। एक यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा, “भाई, अगर तुम्हारी Maggie 15 मिनट ले रही है, तो तुम्हें iPhone नहीं, नया स्टोव खरीदने की ज़रूरत है।” दूसरे ने सवाल उठाया, “अगर iPhone 15 मिनट में आ सकता है, तो क्या एम्बुलेंस भी इतनी जल्दी मरीज को हॉस्पिटल पहुंचा सकती है? असली ज़रूरत वहां है।”

    ये भी पढ़ें- Flipkart vs Amazon: जानें किस प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 सीरीज़ मिल रही है सबसे सस्ती

    सुविधा या दबाव?

    iPhone 16 की 15 मिनट वाली डिलीवरी ने यह साफ़ कर दिया कि भारत की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री कितनी तेज़ी से बदल रही है। लेकिन इसके साथ यह भी सवाल उठता है, कि क्या हमें सचमुच instant gratification की आदत पड़ चुकी है? एक ओर ग्राहक खुश हैं, दूसरी ओर डिलीवरी बॉयज़ की सेफ्टी और उनके कामकाजी हालात पर चिंता जताई जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Apple इंटेलिजेंस के बिना पुराने iPhone में Siri के साथ कैसे एक्टिवेट करें ChatGPT