iPhone 16e: एप्पल ने अपने किफायती स्मार्टफोन श्रृंखला में एक नया अध्याय जोड़ा है। कंपनी ने iPhone SE 4 की जगह iPhone 16e को लॉन्च किया है, जो कई शानदार अपग्रेड्स के साथ आता है। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 59,900 रुपए रखी गई है।
iPhone 16e बेहतर डिस्प्ले और डिजाइन-
पुराने 4.7 इंच के LCD डिस्प्ले की जगह अब iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फिजिकल टचआईडी बटन की जगह अब फेसआईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो नॉच में मौजूद है। आईफोन की पारंपरिक म्यूट स्विच को एक्शन बटन से रिप्लेस किया गया है। USB-C पोर्ट के साथ यह फोन और भी आधुनिक हो गया है।
iPhone 16e पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स-
iPhone 16e में लेटेस्ट A18 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो iPhone 16 सीरीज में भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि 6-कोर CPU वाला यह चिप iPhone 11 के A13 बायोनिक से 80 प्रतिशत तेज है। 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ यह फोन एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है। जेनमोजी, राइटिंग टूल्स और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे AI फीचर्स वाला यह सबसे किफायती आईफोन है।
बेहतरीन कैमरा सिस्टम-
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए iPhone 16e में 48MP का फ्यूजन मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें 2x टेलीफोटो जूम की सुविधा है। डिफॉल्ट में 24MP में फोटो खींचे जाते हैं, लेकिन यूजर्स 48MP मोड में भी फोटो ले सकते हैं। पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और HDR जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। सेल्फी के लिए 12MP का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है।
बैटरी और सुरक्षा फीचर्स-
बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिल सकता है। वायरलेस चार्जिंग के अलावा सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे इमरजेंसी में मैसेज भेजे जा सकते हैं। क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है, हालांकि भारत में इमरजेंसी फीचर्स की उपलब्धता अभी स्पष्ट नहीं है।
ये भी पढ़ें- गेमिंग और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स! Realme P3 Pro 5G हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स
कीमत और उपलब्धता-
iPhone 16e तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है:
- 128GB: 59,900 रुपए
- 256GB: 69,900 रुपए
- 512GB: 89,900 रुपए
iPhone 16 की तुलना में बेस वेरिएंट 20,000 सस्ता है। प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- एलन मस्क का दावा दुनिया का ‘सबसे स्मार्ट AI’ है Grok-3, जानें कब होगा लॉन्च