IPL 2025
    Photo Source - X

    IPL 2025: क्रिकेट के सबसे बड़े खेल महाकुंभ की शुरुआत होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर 2024 को संपन्न हुई, जिसमें कई रिकॉर्ड टूटे और नए बने। इस नीलामी में टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया, जिससे एक बार फिर IPL की आर्थिक मजबूती का पता चलता है।

    IPL 2025 पंत की धमाकेदार वापसी-

    दिसंबर 2022 में हुए भीषण कार एक्सिडेंट के बाद करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे रिषभ पंत की वापसी शानदार रही। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन पर भरोसा जताते हुए 27 करोड़ रुपये की रकम खर्च की। इस के साथ ही पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

    IPL 2025 श्रेयस अय्यर की नई पारी-

    पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया। पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर से टीम को काफी उम्मीदें हैं। उनकी कप्तानी क्षमताओं और मध्यक्रम में मजबूत बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को फायदा मिल सकता है।

    IPL 2025 युवा प्रतिभाओं पर बड़ा दांव-

    वेंकटेश अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 23.75 करोड़ में खरीदी गई। युवा ऑलराउंडर ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया था। इसी तरह अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

    ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma का तूफानी शतक! 37 गेंदों में रच दिया इतिहास, वानखेड़े में मचाई धूम

    IPL 2025 विदेशी खिलाड़ियों का जलवा-

    इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड के जोफरा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को 12.50-12.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

    IPL 2025 में इन महंगे खिलाड़ियों से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। खिलाड़ियों पर खर्च की गई बड़ी रकम से जाहिर है कि फ्रेंचाइजी टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार बनना चाहती हैं। मार्च-मई 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की भरमार रहेगी।

    ये भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin ने सुनाई रिटायरमेंट की फनी स्टोरी, बोले फैमिली ने घर से बाहर निकाल..