Shatank Yog: 7 दिसंबर 2025 को आसमान में एक खास ज्योतिषीय घटना होने जा रही है, जिसे शतांक योग कहा जाता है। इस दिन सूर्य और शनि के बीच 100 डिग्री का कोण बनेगा, जो एक दुर्लभ कॉस्मिक एलाइनमेंट माना जाता है। ज्योतिषियों का मानना है, कि यह ग्रह योग करियर, वित्तीय स्थिति और नए अवसरों में बड़े बदलाव ला सकता है।
हालांकि इसका असर सभी राशियों पर अलग-अलग होगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ साबित होने वाला है। ये राशियां हैं वृश्चिक, कुंभ और मीन, जिनके लिए किस्मत का साथ और प्रोफेशनल ग्रोथ दोनों ही मिलने की संभावना है।
क्या है शतांक योग की खासियत?
ज्योतिष में शनि को अनुशासन, न्याय और दीर्घकालिक सफलता का ग्रह माना जाता है, जबकि सूर्य ऊर्जा, अधिकार और आत्मविश्वास का प्रतीक है। हालांकि दोनों को प्रतीकात्मक रूप से पिता-पुत्र माना जाता है, लेकिन जब ये एक साथ आते हैं, तो इनकी ऊर्जा में टकराव होता है। लेकिन इस बार का 100 डिग्री का कोण असामान्य रूप से पॉजिटिव रिजल्ट देने वाला है।
फिलहाल शनि मीन राशि में सीधी चाल में है और शुरुआती डिग्री में स्थित है, जबकि सूर्य वृश्चिक राशि में मजबूती से विराजमान है। इन दोनों के बीच की यह दूरी एक अनोखा कॉस्मिक एंगल बनाती है जो कुछ खास राशियों के लिए करियर में उछाल, समृद्धि और नई शुरुआत का द्वार खोल सकती है।
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। सूर्य खुद वृश्चिक राशि में स्थित है और शनि पांचवें भाव से अनुकूल सपोर्ट दे रहा है, जिससे बड़ी सफलताएं मिल सकती हैं। प्रोफेशनल रेपुटेशन मजबूत होगी, प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की प्रबल संभावना है। बिजनेसमैन को मुनाफे के नए अवसर मिल सकते हैं और स्टूडेंट्स की पढ़ाई में फोकस बढ़ेगा। दिसंबर का महीना आत्मविश्वास, पहचान और आर्थिक वृद्धि लेकर आ सकता है।
कुंभ राशि-
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह शतांक योग किसी सौभाग्य की तरह काम कर सकता है। शनि, जो कुंभ का स्वामी ग्रह है, दूसरे भाव में है जबकि सूर्य दसवें भाव को रोशन कर रहा है। यह कॉम्बिनेशन वित्तीय प्रगति और करियर उपलब्धियों के लिए शक्तिशाली है। अनपेक्षित आर्थिक लाभ, सेविंग्स में बढ़ोतरी, काम में बड़ी उपलब्धियां और सीनियर्स से प्रशंसा मिल सकती है। यह दौर प्रोफेशनल विस्तार और फाइनेंशियल सिक्योरिटी को बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ें- Margashirsha Purnima 2025 कब है? तिथि से लेकर शुभ मुहुर्त और महत्व तक जानें सब
मीन राशि-
मीन राशि इस अलाइनमेंट में सबसे भाग्यशाली राशियों में से एक होगी। शनि लग्न में स्थित है और सूर्य नौवें भाव यानी भाग्य स्थान में बैठा है। यह व्यवस्था करियर, शिक्षा और समग्र प्रगति में उल्लेखनीय सुधार ला सकती है। सभी बड़े कामों में किस्मत का मजबूत साथ मिलेगा, वर्कप्लेस पर लीडरशिप क्वालिटी बढ़ेगी और सैलरी इंक्रीमेंट की संभावना है। विदेश यात्रा या इंटरनेशनल एजुकेशन के अवसर भी मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शादी में हो रही देरी? इन मंदिरों में मिलता है विवाह का आशीर्वाद



