Kaal Sarp Dosh Upay
    Photo Source - Google

    Kaal Sarp Dosh Upay: हमारे जन्म के हिसाब से हमारी कुंडली में शुभ और अशुभ दोनों योग होते हैं, शुभ योग व्यक्ति को हमेशा शुभ फल देते हैं, तो वही अशुभ योग व्यक्ति की परेशानियों को बढ़ा देती है। कुंडली में कुछ शापित योग भी होते हैं, जिनमें से एक योग कालसर्प योग है। कालसर्प दोष लोगों को कई तरह से परेशान करता है, इसके लक्षण और इससे छुटकारा पाने के उपाय क्या हैं, आईए इसके बारे में जानते हैं-

    कालसर्प दोष क्या है-

    कालसर्प दोष को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ योग माना जाता है, यह तब बनता है, जब कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं। इससे ऐसा लगने लगता है जैसे कि सारे ग्रह सर्प द्वारा बांध दिए गए हों, केतु और राहु को छाया ग्रह माना जाता है और इनका प्रभाव अक्सर नकारात्मक ही होता है। वहीं से पीड़ित काल सर्प योग लोगों को जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

    लक्षण-

    अगर कालसर्प दोष के लक्षण की बात की जाए तो कुंडली में कालसर्प योग होने से व्यक्ति आर्थिक और शारीरिक रूप से हमेशा परेशान रहता है। कुछ लोगों को इस दोष की वजह से संतान संबंधी कष्ट उठाने पड़ते हैं। कुछ लोग तो संतानहीन रह जाते हैं या फिर उनकी संतान हमेशा ही रोगी रहती है। कालसर्प दोष होने पर नौकरी भी बार-बार छुटती रहती है और बहुत बार कर्ज भी लेना पड़ जाता है, कुंडली में कालसर्प योग ज्योतिष की सलाह से जल्द से जल्द इसका निवारण करना चाहिए।

    ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान से उपाय-

    कालसर्प दोष को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान से उपाय बताए गए। अगर पति-पत्नी के बीच में हमेशा क्लेश रहता हो तो आपको मोर पंख मुकुट धारण किए भगवान कृष्ण की एक प्रतिमा को घर में स्थापित करना होगा। वहीं भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ ही ओम नमो भगवते वासुदेवय या ओम नमो वासुदेवाय कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके साथ ही कालसर्प दोष नियमित रूप से शांत हो जाता है।

    नौकरी में परेशानी-

    अगर कालसर्प योग की वजह से आपको नौकरी में बार-बार परेशानी हो रही है या नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है, तो आपको पलाश के फूल का उपाय करना चाहिए। आप पलाश के फूल को गोमूत्र में डुबोकर रख लें, फिर इसे सुखाकर उसका चूर्ण बना लें, इसे चंदन पाउडर के साथ मिलकर शिवलिंग पर श्री मुंड का आकार बनाएं और उसके बाद 21 दिनों तक इस उपाय को करने से नौकरी की समस्या दूर हो जाएगी। Kaal Sarp Dosh Upay

    ये भी पढ़ें- Navratri ke Upay: नवरात्रि के दौरान करें लौंग के ये उपाय, नौकरी के साथ सारी मनोकामना..

    काम बहुत दिनों से रुका-

    अगर कोई काम बहुत दिनों से रुका हुआ है, तो आपको शिव परिवार की हर दिन पूजा करनी चाहिए। इससे आपके सारे रुके हुए काम बन जाते हैं। अगर आपको बार-बार तेज गुस्सा आ जाता है तो भी आप शिवलिंग पर रोज मीठे दूध में भांग डालकर चढ़ाएं, ऐसा करने से गुस्सा शांत हो जाएगा।

    महामृत्युंजय मंत्र का जाप-

    कालसर्प दोष के प्रभाव को कम करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। सवा महीने तक हर दिन सुबह उठने के बाद पक्षियों को जौ के दाने खिलाएं। इससे विशेष लाभ प्राप्त होता है, जिन भी लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है। उन लोगों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Jawara Visarjan: जवारे का विसर्जन का शुभ मुहुर्त, तिथि, पूजा विधि सब जानें यहां