20 Space Facts
    Photo Source - Google

    Budh Gochar 2023: निश्चित समय में ग्रह राशि में परिवर्तन करते रहते हैं और ग्रहों की वजह से धन, वाणी, व्यापार आदि पर बड़ा असर पड़ता है। 27 नवंबर 2023 को बुध गोचर कर रहे हैं। बुद्ध का धनु में प्रवेश महाधन का योग बनाने वाला है। बुध राशि में परिवर्तन करके धनु में प्रवेश करने वाले हैं। इसका सभी राशियों के जीवन पर असर पड़ेगा। वहीं तीन राशि के जातकों के लिए महाधन का योग बन रहा है। बुध ग्रह 28 दिसंबर तक इस राशि में रहेंगे और पूरे महीने तीन राशि वालों को खूब धन दौलत देंगे। यह शुभ योग धन संपत्ति के कई अवसर देगा। आईए जानते हैं कि बुध के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है-

    मेष राशि-

    मेष राशि के जातकों के लिए महाधन का योग बन रहा है जो काफी लाभकारी साबित होने वाला है। इन जातकों को दिसंबर के महीने में विदेश जाने का मौका मिलेगा और आपको लाभ कमाने के बहुत से मौके मिलेंगे। वाणी के दम पर आप अपने कामों को पूरा कर लेंगे। पूरी मेहनत और लगन से कम करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

    मिथुन राशि-

    इस परिवर्तन से मिथुन राशि में महाधन का योग बन रहा है। इससे मिथुन राशि वालों को जमकर लाभ होगा और कारोबार भी अच्छा रहेगा। वाणी की वजह से आपके काम बनते जाएंगे। आप अपनी लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताएंगे और इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और रुका हुआ पैसा मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Astro Tips: धन की समस्या दूर करेगा पीपल का पत्ता, जानें कैसे

    मकर राशि-

    इसके साथ ही मकर राशि के जातकों के लिए भी धन का योग बन रहे हैं। इस राशि वाले जातकों को पाटनर मिल सकता है और यहां तक की विवाह तय होने या फिर शादी के बंधन में बनने के पूरे योग बन रहे हैं। आपकी पर्सनेलिटी में निखार आएगा और लीडरशिप की भूमिका में जो जातक है, उन्हें जॉब के नए अवसर मिलेंगे। जातकों के नेतृत्व की क्षमता में निखार आएगा और लोग आपसे काफी प्रभावित भी होंगे।

    ये भी पढ़ें- Diya Lighting Rules: दिया जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान