Astro Tips: पेड़ पौधों का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पेड़ पौधों में भगवान का वास होता है। इसीलिए हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पाठ के लिए पत्तियां, टहनी आदि का इस्तेमाल होता है। इसी तरह से ज्योतिष में पीपल के पेड़ का भी बड़ा महत्व है। पीपल के पेड़ को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में पीपल के पेड़ कुछ उपाय भी बताए गए हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप पैसों से जुड़ी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। पीपल के पत्ते को पर्स में रखने का भी नियम बताया गया है। इससे आपको क्या लाभ हो सकते हैं आईए जानते हैं-
कर्ज़ से मुक्ति-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति कर्ज से परेशान है, तो वह मंगलवार के दिन पीपल का एक पत्ता ले और उसे अपने पर्स में रख ले। ऐसा करने से कर्ज़ से मुक्ति मिल जाती है। वहीं अगर कोई व्यक्ति धन के अभाव में है और पैसे आते हैं पर टिकते नहीं, आर्थिक स्थिति खराब है तो एक पीपल का पत्ता लें और इसे गंगा जल से धोकर मां लक्ष्मी के सामने रख दें, अब अगली सुबह उठकर इसे अपने पर्स या तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन की हानि नहीं होती और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं।
नौकरी में सफलता-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा खर्चीला होता है, तो उसके पास पैसा आता है और टिकता नहीं है। ऐसे व्यक्ति को मां लक्ष्मी की फोटो के साथ अपने पर्स में एक पीपल का पता रखना चाहिए। ऐसा करने से उसके हाथों में पैसा टिकने लगेगा। अगर किसी व्यक्ति को नौकरी में सफलता नहीं मिल पा रही है, तो शनिवार के दिन पर्स में एक पीपल का पत्ता रख लें ऐसा करने से जल्द ही प्रमोशन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Diya Lighting Rules: दिया जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
मनोकामना पूरी-
अगर किसी की व्यक्ति लंबे समय से कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो पीपल के पत्ते में सिंदूर से अपनी बात लिखकर उसे भगवान के सामने रख दें और फिर उसे उठाकर अपने पर्स में रख लें। आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो जाएगी। नजर दोष के लिए भी पीपल का पत्ता सहायक माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को बार-बार नजर लगती है, तो आप एक पीपल का पत्ता लेकर उसे अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से नजर उतर जाती है और नजर लगने की समस्या भी दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ें- Chat Puja 2023: कब है छठ पूजा का महापर्व, यहां जानें तिथि और महत्व