Bhudhwar ke Upay: सप्ताह का हर दिन हिंदू धर्म के मुताबिक किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। बुधवार का दिन पूजनीय गणेश जी और मां दुर्गा को समर्पित है। इसके साथ ही बुध ग्रह का भी संबंध बुधवार से माना जाता है। अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो जातक को बोलने में समस्या रहती है। उसकी याददाश्त कमजोर होती है और वह बुद्धिहीन रहता है। उसे कारोबार में नुकसान होता है और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। वहीं अगर कुंडली में बुध मजबूत होता है तो व्यक्ति संवाद कला में निपुण, बड़ा कारोबारी, बुद्धिमान और मजबूत याददाश्त वाला बनता है।
बुध ग्रह को मजबूत के उपाए-
अशुभ बुध जातक को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियां देता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो बुध ग्रह को मजबूत करते हैं। करियर, कारोबार में आ रही बाधाओं को दूर करने में आपकी मदद करते हैं। अगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए बुधवार के उपाय को आप जरूर करें। इसके लिए आपको बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल को दान करना होगा। बेहतर यह होगा कि आप हर बुधवार को मूंग की हरी दाल का सेवन कर भी करें।
ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ-
ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो जाता है और बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग चढ़ाने से नौकरी व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती है। अगर आर्थिक तंगी या फिर कलह से परेशान हैं तो बुधवार को ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इससे भगवान गणेश की कृपा से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है। विघ्न दूर होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती जरूर करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2023: बुध के इस गोचर से चमकेगी इन जातको की किस्मत
गाय को हरी घास-
अगर आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही तो बुधवार के दिन गाय को हरी घास या फिर पालक का साग खिलाएं। ऐसा करने से सभी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। यह उपाय कम से कम 11 से 15 बुधवार तक आपको करना होगा। बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करें और पूजा में उन्हें शमी का पत्ता या फिर दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा की 21 गांठे गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाएं। यह उपाय भगवान गणेश को शीघ्र प्रसन्न करता है और व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है। बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें। इससे कारोबार और कैरियर में तरक्की मिलने के योग बनते हैं।
ये भी पढ़ें- Astro Tips: धन की समस्या दूर करेगा पीपल का पत्ता, जानें कैसे