Pigmentation Remedies
    Photo Source - Google

    Pigmentation Remedies: आलू के ये आसान तरीके करेंगे पिगमेंटेशन दूर

    Last Updated: 26 अगस्त 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन आपकी पूरी स्किन को खराब कर देते हैं। अगर पहले इसे नॉर्मल समझकर नजर अंदाज किया जाए तो यह बाद में और भी ज्यादा हो सकता है। पिगमेंटेशन हटाने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट मौजूद है, जो दावा करते हैं कि वह चेहरे को साफ और ग्लोइंग बना देंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केमिकल बेस्ड यह प्रोडक्ट हर किसी को सूट नहीं करते और त्वचा को और भी खराब कर सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसी चीज की जानकारी लेकर आए हैं जो हमारे घर पर मौजूद होती है और स्कीन का कायाकल्प कर सकती है‌।

    आज हम आपको आलू के स्किन फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कैसे आलू आपकी स्कीन के पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद कर सकता है। आलू में खनिज, एंजाइम और विटामिन होते हैं, जो स्किन को चमकदार और अंदर से साफ करने में मदद करते हैं। पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आईए जानते हैं-

    आलू का रस पिगमेंटेशन-

    आलू का रस पिगमेंटेशन का इलाज और काले धब्बों को हटाने में आपकी मदद करता है। सबसे पहले आलू को छीलने उसके बाद उसे धो लें, इसके छोटे-छोटे टुकड़े करें, फिर आलू के टुकड़ों को ब्लैडर में डालें और तब ब्लेंड करें, फिर छन्नी रखें और इसमें आलू का मिश्रण डालें। रस निकालने के लिए निचोड़ लें या मिश्रण को छान लें। आलू के रस को कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

    आलू के स्लाइस का इस्तेमाल-

    आलू के स्लाइस का इस्तेमाल पिगमेंटेशन के लिए एक आसान लेकिन प्रभावी उपाय है। इसके लिए सबसे पहले एक आलू लें उसे पतले पतले गोल टुकड़ों में काट लें। फिर आलू के टुकड़ों को अपनी त्वचा के प्रभावित हिस्सों पर कुछ मिनट के लिए धीरे-धीरे रगड़ें। उसके बाद आलू के रस को अपनी त्वचा पर लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें, इस प्रक्रिया को कुछ हफ्तों तक दिन में दो बार दोहराएं।

    ये भी पढ़ें- Lemon Leaves: सिर्फ नींबू ही नहीं इसकी पत्तियां भी हैं लाभकारी, जानें कैसे

    आलू को नींबू के साथ-

    आलू को नींबू के साथ मिलाने से इसमें एंटी पिगमेंटेशन की बढ़ोतरी हो जाती है। इस मास्क को बनाने के लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। फिर आलू के रस में आधा नींबू का रस निचोड़ लें, एक चिकना मिश्रण बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। फिर ब्रश या उंगली की मदद से इस चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें।

    ये भी पढ़ें- Stress Relief Food: इनका सेवन बढ़ाएगा शरीर में हैप्पी हार्मोंस, रहेंगे खुश