Rahul Gandhi
    Photo Source - X

    Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अप्रत्याशी देर का सामना करना पड़ा। क्योंकि उनका हेलीकॉप्टर झारखंड के गोंडा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल्स से मंजूरी मिलने के इंतजार में काफी समय तक खड़ा रहा। राज्य विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार के बीच हेलीकॉप्टर को 45 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने यह दावा किया है, कि यह रोक राहुल गांधी के प्रचार कार्यक्रम को बाधित करने के लिए एक सोची समझी साजिश है। पार्टी नेताओं ने गोड्डा से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर चकाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर उंगली उठाई और कहा कि ATC के फैसले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गतिविधियों की तुलना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को प्राथमिकता दी है।

    कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे (Rahul Gandhi)-

    महागमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा, कि सिर्फ इसीलिए की प्रधानमंत्री देवघर में है। राहुल गांधी को उस क्षेत्र को पार करने की अनुमति नहीं दी गई। हम प्रोटोकॉल समझते हैं, लेकिन कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर शासन किया है और किसी भी विपक्ष के नेता के साथ ऐसी घटना कभी नहीं हुई है, यह व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब कुछ समय पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चिताओं की वजह से उनके हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने में देरी हो गई थी।

    https://twitter.com/i/status/1857346828968374718

    कल्पना सोरेन ने लगाया आरोप (Rahul Gandhi)-

    इस देरी और उनके साथ हुए ऐसे व्यवहार के चलते उन्होंने मामले में राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग की थी। उसके कुछ दिनों बाद अब यह मामला सामने आया है। इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने यह आरोप लगाया है, कि उन्हें लातेहार में चुनाव प्रचार के लिए जाने से रोका गया। उन्होंने भाजपा और विपक्षी दलों पर लोगों तक पहुंचने के उनकी पार्टी के प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया है। ध्यान देने वाली बात यह है, कि शुक्रवार को गोंडा के महागामा विधानसभा क्षेत्र में बलबड्डा हाई स्कूल मैदान में राहुल गांधी की रैली हुई थी। इस रैली के बाद उनका हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर ही रुका हुआ था। राहुल गांधी के साथ पूरी भीड़ जुटी हुई थी।

    https://twitter.com/i/status/1857359465768788197

    ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में 15 नवंबर से लागू होगा GRAP III, इन चीज़ों पर रहेगा प्रतिबंध

    घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर-

    महागामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर केंद्रीय एजेंसी की कड़ी आलोचना की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे हुए गोंडा से रवाना होने की मंजूरी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। सुराक्षाकर्मी हेलीपैड के चारों ओर खड़े होकर राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है, कि लगभग 80 किलोमीटर दूर देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह से विमान को एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनकी दिल्ली वापसी में देरी हुई।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं संजीव खन्ना? जो बने सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस