Viral News
    Photo Source - Google

    Viral News: अलीगढ़ से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। यहां शादी से महज 9 दिन पहले होने वाला दूल्हा अपनी दुल्हन को नहीं बल्कि उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। पुलिस को इन दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है, जो अलीगढ़ से लगभग 206 किलोमीटर दूर है। दुल्हन के पिता ने पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है और पुलिस की टीम दोनों को पकड़ने के लिए रुद्रपुर रवाना हो गई है।

    Viral News क्या है पूरा मामला?

    मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक राहुल उर्फ शिवा के साथ तय की थी। बारात 16 अप्रैल को आनी थी, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। शादी कार्ड बंट चुके थे और दहेज का सामान भी तैयार था। लेकिन शादी से पहले ही एक ऐसा भूचाल आया जिसने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं।

    दरअसल, दुल्हन शिवानी की मां और उसके होने वाले पति राहुल के बीच पिछले तीन महीनों से अफेयर चल रहा था। दोनों दिन में लगभग 22-22 घंटे फोन पर बातें करते थे, जबकि राहुल शिवानी से कभी-कभार ही औपचारिक बातचीत करता था। परिवार को इस बारे में कोई संदेह नहीं हुआ। लेकिन जब दोनों एक साथ गायब हो गए, तब सबको सच्चाई का पता चला।

    Viral News नकद और जेवरात भी ले गई मां-

    शिवानी ने आंसू भरी आंखों से बताया, "मेरी मां ने मेरा घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। उन्होंने मेरे पिता के साथ धोखा किया और घर से चोरी भी की, वो भी सिर्फ राहुल के कहने पर।" दुखी दुल्हन ने आगे बताया, कि उनके घर में 3 लाख 50 हजार रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण रखे थे, जिन्हें उसकी मां अपने साथ ले गई है। "राहुल ने जो कुछ भी मांगा, वो उसे देती गईं। घर में 10 रुपये तक नहीं बचे हैं," शिवानी ने कहा।

    उसने बताया कि शादी से पहले भेजी गई पीली चिट्ठी में राहुल के परिवार को 50 हजार रुपये नकद भी फोन-पे के जरिए भेजे गए थे। "हमारे पैसे अब हमें वापस मिलने चाहिए। 5 लाख का जेवर भी वापस चाहिए। मां से अब हमें कोई मतलब नहीं है। वो चाहे जिएं या मरें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता," शिवानी ने कहा।

    "तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए"-

    जब शिवानी के पिता जितेंद्र ने अपने होने वाले दामाद राहुल से बात करने की कोशिश की, तो वह पहले मना करता रहा, कि उसकी सास उसके साथ नहीं है। लेकिन लगातार फोन करने और पूछताछ करने पर, राहुल ने रविवार रात लगभग 10:30 बजे जितेंद्र से कहा, "तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं। तुम लोगों ने उन्हें 20 सालों तक काफी परेशान किया है। इसलिए अब तुम लोग इस महिला को हमेशा के लिए भूल जाओ।" जितेंद्र ने बताया, कि वह बेंगलुरु में रहकर अपना बिजनेस करते हैं और बेटी की शादी के लिए ही घर आए थे। उन्होंने देखा था कि राहुल उनकी बेटी से बात नहीं करता था, बल्कि उनकी पत्नी से ही दिन-रात फोन पर बातें करता था।

    ये भी पढ़ें- शर्मनाक! पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को बाहर बिठाकर परीक्षा देने पर मजबूर किया, जानें पूरा मामला

    सदमे में दुल्हन, चल रहा इलाज-

    इस घटना के बाद से पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। जब शिवानी को इस बात का पता चला, तो वह गहरे सदमे में आ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और ड्रिप भी लगाई गई। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

    दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनों की लोकेशन का पता लगा लिया है। पुलिस के अनुसार, राहुल पहले रुद्रपुर में नौकरी करता था, इसलिए वह अपनी होने वाली सास के साथ वहीं छिप गया। यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- पंखा ठीक करते-करते हुआ प्यार, बिहार की अनोखी प्रेम कहानी ने इंटरनेट पर मचाई हलचल!