UP Woman Cop
    Photo Source - Twitter

    UP Woman Cop: हाल ही में यूपी की एक महिला पुलिस कर्मी ने महिला सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए एक विज़िटर का गेटअप लेकर देर रात ऑटो की सवारी ली, जिससे यह पता चल सके की रात में महिलाओं का ट्रेवल करना आगरा में कितना सेफ है। इसके साथ ही उनका उद्देश्य आपातकालीन नंबरों की जांच करना था, कि क्या वह सही समय पर सही काम कर सकते हैं या नहीं। इस एसपी का नाम सुकन्या शर्मा बताया जा रहा है। सबसे पहले सुकन्या वाइट टी-शर्ट और डेनिम पहनकर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड पर खड़ी हो गईं।

    सुनसान सड़क पर अकेली (UP Woman Cop)-

    इंडिया टूडे के मुताबिक, उसके बाद उन्होंने आपाकालीन नंबर पर कॉल किया और बताया कि वह सुनसान सड़क पर अकेली खड़ीं हैं। जिसके बाद हेल्पलाइन नंबर पर मौजूद अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही की और उससे सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए और उसे कहा कि घबराने की ज़रुरत नहीं है उस तक मदद पहुंच रही है। जिसके बाद पास ही महिला गस्त का फोन आया की वह उनके पास पहुंच रहे हैं। इसके बाद शर्मा ने उन्हें बताया कि वह एक पुलिस कर्मी हैं और यह सुरक्षा की जांच करने के लिए किया गया है।

    ऑटो की सवारी-

    इसके बाद भी उन्होंने अपना अंडरकवर मिशन जारी रखा। इसके लिए उन्होंने एक ऑटो की सवारी की इस दौरान उन्होंने ऑटो चालक से बातचीत भी कि, उन्होंने इस दौरान ऑटो चालक से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या विचार हैं इस बारे में जाना। हालांकि वह अपनी मंज़िल तक पहुंच गईं और उन्होंने अपने इस मिशन को पूरा किया।इसके साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आपातकालीन सेवा पर तैनात लोगों की सराहना की। इसके साथ ही सुकन्या शर्मा ने कहा कि यह मिशन इसलिए किया गया था, जिससे यह पता लगाया जा सके की महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो आपातकालीन हेल्पलाइन बनाई गई है।

    ये भी पढ़ें- मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर दिया ये विवादित बयान, कांग्रेस ने दिया जवाब कहा..

    खतरे का डर-

    वह सच में उनके काम आती है या नहीं। इसके साथ ही जो महिलाएं खुद को अकेला या ऐसी स्थिति में होती हैं या उनकों खतरे का डर होता है, उनके लिए सही समय पर मदद आती है या नहीं। हालांकि यह मिशन सम्मानजनक और सुरक्षित रहा। इस घटना से हमें यह पता चलता है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो सेवाएं बनाई गईं हैं, वह सही से काम करती है। इसके साथ ही इससे हमें यह भी पता लगता है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें समय-समय पर ऐसे ही परिक्षण की ज़रुरत है। जिससे महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

    ये भी पढ़ें- 7 साल के बच्चे को किया टीचर ने टॉर्चर, दिए बिजली के झटके, बैग ले जाना भूल..