AAP and BJP
    Photo Source - X

    AAP and BJP: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आगामी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में पोस्टर वॉर छिड़ चुका है। राजनीतिक पार्टीयां फिल्मी अंदाज़ में पोस्टर और नारे से एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी ने पुष्पा स्टाइल में एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल लीड में नज़र आ रहे हैं और उनके हाथ में पार्टी का चुनाव चिन्ह झाडू भी है। इसके साथ ही उस पोस्टर पर लिखा है, केजरीवाल झुकेगा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्टर के ज़रिए पिछले चुनावों की तरह ही इस बार भी जीत कर वापस आने का दावा किया है।

    प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पोस्टर (AAP and BJP)-

    आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए, इस पोस्टर पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और एक पोस्टर शेयर कर दिया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हैं, वह इस पोस्टर में सिंहासन पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। उनका यह पोस्टर हाल ही में रिलिज़ हुई पुष्पा टू से इंस्पायर है। बीजेपी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर पर लिखा है, कि भ्रष्टाचारियों को खत्म करेंगे, इसके साथ ही इस पोस्टर पर रप्पा-रप्पा लिखा है, जो फिल्म पुष्पा टू से लिया गया है।

    दिल्ली का सत्ता (AAP and BJP)-

    आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 के चुनावों में मिली जीत के बाद अपनी सत्ता को दिल्ली फिर से बरकरार रखना चाहती है। इन दोनों चुनावों में आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 67 और 63 सीटें हासिल की थीं। वहीं बीजेपी 1998 से दिल्ली से गई अपनी सत्ता को वापिस पाना चाहती है। भाजपा में इस समय काफी आत्मविश्वास भरा हुआ है, क्योंकि हाल ही में बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में बड़ी जीत हासिल की है और अब वह दिल्ली में भी अपनी सिक्का जमाना चाहती है। इस समय सोशल मीडिया पर दोनों ही पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर टल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Congress सांसदों ने क्यों पहना पीएम मोदी और अडानी का मुखौटा? संसद के बाहर राहुल गांधी ने रिश्तों पर…

    एनिमेशन की मदद-

    यह अलग-अलग तरह के पोस्टर शेयर कर एक दूसरे को जवाब दे रहे हैं। इस समय पार्टियां सोशल मीडिया पर मीम्स, पोस्टर और एनिमेशन की मदद ले रही हैं और एक दूसरे पर वार कर रहे हैं। पार्टियों ने अपने-अपने अभियान शुरु कर दिए हैं, जिसमें बीजेपी ने अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे के नारे से अभियान की शुरुआत की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने शासन की आलोचना और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अभियान शरु किया है। अब इन दोनों पार्टियों में से कौन सी पार्टी जनता का भरोसा जीत कर दिल्ली की सत्ता में संभालेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा और इसके लिए हमें पहले चुनाव और फिर उसके नतीजों के आने का इंतज़ार करना होगा।

    ये भी पढ़ें- क्या कांग्रेस की पकड़ हो रही कमज़ोर? अब ममता बनर्जी करेंगी India Alliance को लीड? कहा अगर..