OpenAI AI Audio Device: ChatGPT की कामयाबी के बाद OpenAI अब सॉफ्टवेयर से आगे बढ़कर हार्डवेयर की दुनिया में कदम रखने वाला है। लीक रिपोर्ट्स से पता चला है, कि कंपनी एक खास AI ऑडियो डिवाइस पर काम कर रही है, जिसे Apple के मशहूर डिजाइनर Jony Ive डिजाइन कर रहे हैं। यह डिवाइस टेक इंडस्ट्री में नया रेवोल्यूशन ला सकता है।
कैसा होगा यह नया डिवाइस-
न्यूज़18 के मुताबिक, लीक्स से पता चला है, कि OpenAI का यह डिवाइस आम स्मार्टफोन या ईयरबड से बिल्कुल अलग होगा। बताया जा रहा है, कि यह पिल-शेप यानी कैप्सूल जैसा ऑडियो डिवाइस होगा, जिसे कान के पीछे पहना जा सकेगा। इसकी खासियत यह होगी, कि यह आसपास की बातचीत सुन सकेगा और यूजर से लगातार दो-तरफा बातचीत कर सकेगा। यानी AI हर वक्त एक्टिव रहेगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत जवाब देगा।
पुराने AI Devices की नाकामी से सीख-
पिछले कुछ सालों में AI Pin जैसे कई डिवाइस मार्केट में आए, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। Humane AI का उदाहरण सामने है, जिसे आखिरकार HP को बेचना पड़ा। OpenAI इन असफलताओं से सबक लेकर अपने प्रोडक्ट को ज्यादा प्रैक्टिकल और भरोसेमंद बनाना चाहता है। इसीलिए कंपनी पूरी तरह नए लेकिन काम के डिजाइन पर फोकस कर रही है।
भविष्य में और भी प्रोडक्ट्स-
रिपोर्ट्स बताती हैं, कि आने वाले समय में OpenAI एक खास AI पेन या टेबल डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस जेब या टेबल पर रखा जा सकेगा और आसपास की जानकारी कैप्चर करेगा। हालांकि यह प्रोडक्ट 2027 के बाद ही मार्केट में आने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी का पूरा ध्यान ऐसे हार्डवेयर पर है, जो सीधे ChatGPT और AI सिस्टम के साथ काम करे।
Google और Apple के लिए चुनौती-
OpenAI का मकसद साफ है, कि लोगों को AI इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ मोबाइल फोन पर डिपेंड न रहना पड़े। अगर यह ऑडियो डिवाइस सक्सेसफुल होता है, तो यह Google और Apple जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। ये कंपनियां अभी भी पुराने डिवाइस इकोसिस्टम पर टिकी हुई हैं।
Jony Ive की भूमिका अहम-
Apple के पूर्व चीफ डिजाइनर Jony Ive को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलना OpenAI के इरादों को साफ करता है। Ive ने iPhone, iPad और MacBook जैसे आइकॉनिक प्रोडक्ट्स डिजाइन किए हैं। उनकी इंवॉल्वेंट से उम्मीद की जा रही है, कि यह डिवाइस न सिर्फ फंक्शनल बल्कि देखने में भी स्टाइलिश होगा।
ये भी पढ़ें- अब 10 मिनट में नहीं आएगा सामान, Zepto-Blinkit की डिलिवरी पर सरकार ने जानिए क्यों लगाया ब्रेक?
अभी ऑफिशियल घोषणा का इंतजार-
OpenAI ने अभी तक इस प्रोडक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन लीक्स और हिंट्स से साफ है, कि कंपनी AI को रोजमर्रा की जिंदगी का और भी करीबी हिस्सा बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। अगर यह डिवाइस सच में लॉन्च होता है, तो टेक की दुनिया में एक नया दौर शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 70 हजार से कम में iPhone 17! Flipkart सेल में लूट जैसा ऑफर, जानें कैसे मिलेगा 13000 का फायदा



