Missing Husband: जब आज के दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, तो कभी-कभी यह ऐसे राज़ उजागर करता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। हरदोई, उत्तर प्रदेश की एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जो दिखाती है, कि कैसे एक Instagram की रील ने सात साल से लापता एक व्यक्ति का पता लगा दिया। जितेंद्र कुमार, जिसे बाबलू के नाम से भी जाना जाता है, 2018 से गायब था। उसकी पत्नी शीलू ने एक रील में अपने पति को दूसरी औरत के साथ देखा और इसी के साथ खुला एक ऐसा राज़ जिसने सभी को हैरान कर दिया।
#HardoiPolice
— Hardoi Police (@hardoipolice) September 1, 2025
थाना संडीला क्षेत्र से संबंधित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित खबर के संबंध में क्षेत्राधिकारी संडीला की बाइट-#UPPolice pic.twitter.com/oXCNEXUXDE
प्रेम से विवाह, फिर दहेज की मांग-
जितेंद्र और शीलू की शादी 2017 में हुई थी। नई नवेली दुल्हन के लिए यह खुशियों भरा वक्त होना चाहिए था, लेकिन जल्द ही उसकी जिंदगी में तूफान आ गया। शादी के एक साल के अंदर ही रिश्ते में खटास आ गई। शीलू का आरोप है, कि उसके साथ दहेज के लिए प्रताड़ना की गई। सोने की चेन और अंगूठी की मांग की गई और जब यह पूरी नहीं हुई, तो उसे घर से निकाल दिया गया। यह वही पुराना फॉर्मूला है, जो आज भी कई घरों में देखने को मिलता है, शादी के बाद दहेज की मांगें और फिर महिला का अपमान।
Husband missing for 7 years, found on reels😱
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) August 31, 2025
A man from Atamau who went missing 7 years ago, leaving behind his wife & son, has now been spotted making reels with another woman in Ludhiana.
Back then, his father accused the in-laws of killing him, while the wife waited at her… pic.twitter.com/3qTT1fx36u
बेटे के जन्म के बाद गायब हो गया पिता-
2018 में जब शीलू के बेटे का जन्म हुआ, तो लगा था, कि शायद यह खुशी की खबर रिश्ते में मिठास लेकर आएगी। लेकिन इसके बजाय जितेंद्र गायब हो गया। एक नया बाप बनने के तुरंत बाद ही वह घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं आया। यह सिर्फ एक पारिवारिक समस्या नहीं थी, बल्कि एक पिता की अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कहानी थी। छोटे बच्चे को अपने बाप की जरूरत होती है, लेकिन जितेंद्र ने इस जिम्मेदारी को बोझ समझा।
पुलिस केस और परिवार पर शक-
20 अप्रैल, 2018 को जितेंद्र के पिता ने लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला। जितेंद्र के पिता ने शीलू के परिवार पर आरोप लगाया, कि उन्होंने उसके बेटे को मार दिया है और शरीर को छुपा दिया है। यह आरोप न सिर्फ गंभीर था, बल्कि शीलू के परिवार के लिए एक नई मुसीबत बन गया। दोनों परिवारों के बीच अविश्वास का माहौल बन गया।
#HardoiPolice
— Hardoi Police (@hardoipolice) September 1, 2025
थाना संडीला क्षेत्र से सम्बन्धित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित खबर “जिसे गुमशुदा बताया पत्नी ने उसे दूसरी महिला के साथ इंस्टाग्राम रील पर देखा” के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण –#UPPolice pic.twitter.com/WbKTGjCiB8
सात साल का इंतज़ार और एक औरत का धैर्य-
इन सब आरोपों के बीच शीलू अपने मायके में रहकर अपने पति के वापस आने का इंतज़ार करती रही। सात लंबे साल तक उसने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। एक अकेली मां की तरह अपने बेटे को पालना, समाज के सवालों का सामना करना और साथ ही अपने पति की वापसी की आस में जीना, यह किसी भी औरत के लिए आसान नहीं था। लेकिन शीलू ने इस कठिन दौर में भी हिम्मत नहीं हारी। वह अक्सर सोचती होगी, कि क्या उसका पति जिंदा है या मर गया है।
टेक्नोलॉजी का कमाल-
टेक्नोलॉजी का यह कमाल देखिए, कि जो काम पुलिस की पूरी जांच टीम नहीं कर सकी, वह एक Instagram की रील ने कर दिखाया। 2025 में शीलू अपना फोन चला रही थी, जब अचानक उसकी नज़र एक रील पर गई। उस रील में एक आदमी दूसरी औरत के साथ नज़र आ रहा था और शीलू ने तुरंत पहचान लिया, कि यह उसका पति जितेंद्र है। यह किसी थ्रिलर मूवी से कम नहीं था।
लुधियाना में नई जिंदगी-
शीलू ने तुरंत कोतवाली संडीला पुलिस को इस बारे में बताया। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला, कि जितेंद्र ने अपना गायब होना फेक किया था। वह पंजाब के लुधियाना शहर चला गया था और वहां उसने दूसरी शादी कर ली थी। सात साल तक वह एक नई पहचान के साथ आराम से जी रहा था, जबकि उसकी पहली पत्नी और बेटा उसका इंतज़ार कर रहे थे। यह विश्वासघात की हद है, कि एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से भागकर नई जिंदगी शुरू कर ले।
ये भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ का कहर, हजारों गांव डूबे, 61000 हेक्टेयर खेत डूबे और 11330 लोगों..
कानूनी कार्रवाई और न्याय की उम्मीद-
संडीला सर्कल ऑफिसर संतोष सिंह ने पुष्टि की, कि जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीलू की शिकायत और डिजिटल सबूतों के आधार पर उसके खिलाफ दो शादी, धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज किए गए हैं। यह केस दिखाता है, कि कैसे आधुनिक तकनीक और पारंपरिक पुलिस कार्य मिलकर न्याय दिला सकते हैं। जितेंद्र अब पुलिस हिरासत में है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad और Noida समेत पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, IMD ने जारी..