Prayagraj Mahakumbh: महाकुम्भ मेले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर 19 में गैस सिलेंडर में विस्फोट से भीषण आग लग गई। कुंभ मेला चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा के मुताबिक, आग की चपेट में 18 टेंट आ गए। फायर बिग्रेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
दो सिलेंडरों में विस्फोट(Prayagraj Mahakumbh)-
अखाड़ा पुलिस स्टेशन प्रभारी भास्कर मिश्रा का कहना है, "कि सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट से कैंप में भीषण आग लग गई।" राहत की बात यह है, कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। महाकुम्भ 2025 के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया, "बहुत दुखद! महाकुम्भ में आग की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्यों को सुनिश्चित कर रहा है। हम मां गंगा से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।" सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में प्रभावित क्षेत्र से काले धुएं का गहरा बादल उठता दिखाई दे रहा है।
भक्तों का अटूट विश्वास-
महाकुम्भ मेले के महज छह दिनों में ही सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और संत-महंतों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भीड़ की सुरक्षा महाकुम्भ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, मेला क्षेत्र में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) भीड़ प्रबंधन में वरदान साबित हो रहा है। यह न केवल श्रद्धालुओं के विशाल जनसैलाब को नियंत्रित करने में मदद करता है, बल्कि विभिन्न प्रकार की निगरानी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ये भी पढ़ें- चार बच्चे पैदा करने पर इन युवाओं को मिलेगा एक लाख का इनाम, इस राज्य में…
पहला शाही स्नान सम्पन्न
महाकुम्भ 2025 का पहला अमृत स्नान, जिसे शाही स्नान भी कहा जाता है, मंगलवार (15 जनवरी) की तड़के शुरू हुआ। मकर संक्रांति के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं और साधुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
कार्य योजना-
वहीं कार्य योजना की बात की जाए, तो इसमें 24x7 आपातकालीन सेवाएं सक्रिय, अतिरिक्त फायर टेंडर्स की तैनाती, मेडिकल टीमों की निरंतर उपस्थिति, प्रभावित क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन सेवा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- BJP प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने लगाया अरविंद केजरीवाल पर आरोप, कहा वह भड़काने और डराने…